चंदौली लोकसभा चुनाव : सत्रह पर्चे हुए निरस्त , दस प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव

चंदौली लोकसभा चुनाव : सत्रह पर्चे हुए निरस्त , दस प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में भरे गए परचे में 17 अभ्यर्थियों का पर्चा खारिज हो गया। अब 10 प्रत्याशी ही चुनाव लड़ेंगे । 



चंदौली। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में भरे गए परचे में 17 अभ्यर्थियों का पर्चा खारिज हो गया। अब 10 प्रत्याशी ही चुनाव लड़ेंगे । जिसमें राष्ट्रीयकृत दल में भाजपा, सपा तथा बहुजन समाज पार्टी के साथ रजिस्ट्रीकृत अन्य दल  के भी प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ने के लिए स्थान बना पाए हैं ।

अंतिम चरण के चुनाव में नामित प्रत्याशियों में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल में वीरेंद्र सिंह सपा, महेंद्र नाथ पांडे भाजपा, सतेंद्र कुमार मौर्या बसपा एवं राष्ट्रीयकृत राजनीतिक दल में अरविंद कुमार पटेल सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी, राजेश विश्वकर्मा मौलिक अधिकार पार्टी, राम गोविंद समझदार पार्टी ,शेर सिंह युग तुलसी पार्टी, शोभ नाथ भागीदार पार्टी, संजय कुमार सिंह जय हिंद पार्टी तथा एक निर्दल संतोष कुमार ने अपने परचे को निरस्त होने से बचा लिया। समझदारी से इन अभ्यर्थियों ने फार्म भरवाया था । जिसके चलते इनका पर्चा निरस्त नहीं हो सका।

जिनका पर्चा निरस्त हुआ है, उनमें 17 लोगों ने जैसे आंख मूंद कर चुनावी प्रक्रिया कर दी थी कि पर्चा स्वीकार कर लिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया हैं ।बिना जानकारी का चुनाव लड़ने के लिए पात्र  नहीं पाए गए । जिसमें राष्ट्रीयकृत दल में भी उर्मिला प्रगतिशील मानव समाज पार्टी, दीपेंद्र राष्ट्रीय जनसंचार दल, दिलीप भारतीय जवान किसान पार्टी, पदमा किन्नर इंडियन नेशनल समाज पार्टी, मुरलीधर श्रीवास्तव लोकतांत्रिक जनवादी पार्टी ,लक्ष्मी नारायण जनता राज पार्टी के थे। 

निर्दलमें गोपाल ,देवरु, धर्मेंद्र कुमार सिंह ,प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, मदन, मृत्युंजय ,रजनीश कुमार, रवि शंकर, लक्ष्मण ,लियाकत अली, सिद्धार्थ प्राण ने अपने उम्मीदवारी में पूर्ण प्रक्रिया न करते  हुए निर्दल में 10 प्रस्तावक नहीं जुटा पाने से पर्चा निरस्त हो गया | इस तरह से 17 पर्चा चंदौली में निरस्त हो गया |

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |