Chandauli Loksabha Election : सामान्य और पुलिस प्रेक्षक ने बैठक कर लोक सभा सामान्य निर्वाचन की तैयारियों का लिया जायजा

Chandauli Loksabha Election : सामान्य और पुलिस प्रेक्षक ने बैठक कर लोक सभा सामान्य निर्वाचन की तैयारियों का लिया जायजा

लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत आयोग द्वारा नामित सामान्य प्रेक्षक एवं पुलिस  प्रेक्षक ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर अब तक की तैयारियों का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सामान्य प्रेक्षक और पुलिस प्रेक्षक ने बैठक कर लोक सभा सामान्य निर्वाचन की तैयारियों का लिया जायजा

प्रेक्षक द्वय ने स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने का दिया निर्देश

 चंदौली । लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत आयोग द्वारा नामित सामान्य प्रेक्षक सिंधु बी. रूपेश(आईएएस) एवं पुलिस  प्रेक्षक हितेश चौधरी(आईपीएस) ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर अब तक की तैयारियों का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सामान्य प्रेक्षक सिंधु बी रूपेश ने सभी अधिकारियों को आयोग की गाइड लाइन के अनुसार चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को भली भांति समझ कर आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराएं।उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी अपनी तैयारियों को समय से पूर्ण कर लें जिससे कि किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।

पुलिस प्रेक्षक हितेश चौधरी ने कहा कि निर्वाचन के दौरान आने वाली शिकायतों का न सिर्फ गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो बल्कि सभी शिकायतों पे त्वरित गति से कार्यवाही की जाए।उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी पूरी निष्पक्षता के साथ मतदान प्रक्रिया सम्पूर्ण कराएं।किसी अधिकारी को कहीं कोई शंका हो तो वो अपने उच्चाधिकारियों से बात करें साथ ही चुनाव ड्यूटी संबंधित जो भी राइट अप है उसका भली भांति अवलोकन कर लें। जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी. फुंडे ने प्रेक्षक द्वय को आश्वस्त किया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन को सहज,शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराया जाएगा।

 उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभय कुमार पांडेय ने निर्वाचन से संबंधित अब तक की तैयारियों के बारे में अवगत कराया।उन्होंने कंट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों का निस्तारण,कार्मिकों एवं ईवीएम का रैंडमाइजेशन,ट्रेनिंग व्यवस्था, पोस्टल बैलेट मतदान,85 वर्ष के ऊपर मतदाताओं का मतदान एवं कम्युनिकेशन प्लान आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार,मुख्य विकास अधिकारी,अपर जिलाधिकारी न्यायिक,एडिशनल एसपी, एआरओ मुगलसराय,सकलडीहा,नौगढ़, अजगरा,शिवपुर,सभी सहायक व्यय प्रेक्षक एवं अन्य सभी प्रभारी अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |