मोदी जी ने अस्सी करोड़ जनता को राशन देकर कोई एहसान नहीं किया: अजय राय

मोदी जी ने अस्सी करोड़ जनता को राशन देकर कोई एहसान नहीं किया: अजय राय

मोदी जी की सरकार ने अस्सी करोड़ जनता को मुफ्त का राशन देकर कोई एहसान नहीं किया है | 

मोदी जी ने अस्सी करोड़ जनता को राशन देकर कोई एहसान नहीं किया: अजय राय

🔸आईपीएफ नेता ने कहा-  दस साल के शासनकाल में जैसे महिलाएं कपड़ा धोते समय लुगा को निचोड़ती हैं, उसी तरह लगभग जनता को निचोड़ दिए 

🔸भाजपा को लोकसभा चुनाव में हराया जाना बहुत जरूरी हैं क्योंकि यह जनता के हित में हैं 


चंदौली , पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | मोदी जी की सरकार ने अस्सी करोड़ जनता को मुफ्त का राशन देकर कोई एहसान नहीं किया है | यह सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कोराना काल में शुरू हुआ था ,जो अभी तक जारी हैं | यह किसी भी सरकार की जबावदेही होती हैं लेकिन यह भी सच्चाई हैं मोदी जी अपने दस साल के शासनकाल में जैसे महिलाएं कपड़े धोते समय लुगा को निचोड़ती हैं उसी तरह लगभग जनता को निचोड़ दिए हैं | 

उक्त बातें आज शिकारगंज में गांव - गांव इंडिया गठबंधन के लिए खड़े होने के लिए जनता से जनसंवाद करते हुए आईपीएफ राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने कहा ! आज कार्पोरेट घरानों के हित के लिए यह सरकार किसी भी हद में उतर जा रहीं हैं ! देश की आर्थिक सम्प्रभुता को यह सरकार ने गहरी छति पंहुचाई हैं | 

आज जीएसटी ने जहां  व्यापारियों की कमर तोड़ दिया हैं वहीं कमरतोड़ मंहगाई , भंयकर बेरोज़गारी ने आम आदमी को बेवस और बेहाल कर दिया हैं  ! आज मोदी जी के पास देने के लिए जनता  को कुछ नहीं हैं |

मोदी जी ने अस्सी करोड़ जनता को राशन देकर कोई एहसान नहीं किया: अजय राय

श्री राय ने  कहा कि आज भी शिकारगंज के कई गांवों में पानी जबरदस्त किल्लत हैं राजस्व गांव नहीं घोषित होने से वनविभाग वहां के निवासियों को पानी की व्यवस्था करने पर रोक लगाती है बंधे  बंधियो की बहुतायत होने के बावजूद यहां कि फसल पानी के अभाव में सुख जाती हैं जनप्रतिनिधियों के वादे के बाद भी भोकाकट योजना पर कोई काम नहीं हुआ और कुछ हुआ भी तो किसानों को सिंचाई समस्या से कोई राहत नहीं मिली उल्टा जनप्रतिनिधियो ने केवल अपना प्रचार किया इस पर चकिया के जनप्रतिनिधियो को जबाव देना चाहिए ! 

कई लिफ्ट कैनाल पर आए पैसा जो मरम्मत और लाइनिंग के लिए था उसपर उस इलाके की जनता की राय हैं कि वह भ्रष्टाचार की चपेट में हैं ! वन विभाग  के अड़ंगा के कारण मुख्यमंत्री आवास योजना मुसहर जाति के लिए आवास केवल कागजों पर ,विकंलाग आवास योजना भी केवल प्रतिकारात्मक हैं और मनरेगा का पैसा भी बकाया हैं जिससे गांव का विकास अवरूद्ध हैं !

उस इलाके की जनता में गहरा आक्रोश हैं कि सांसद ने लोकसभा सभा में किसानों , मजदूरों , नौजवानों व महिलाओं की बेहतरी का सवाल तो उठाया नहीं बल्कि कोरोना काल में भंसे प्रवासी यहां की लोगों की सुधि नहीं लिया |

 आज समाज का हर तबका ने भाजपा की हिंदुत्व को खारिज कर दिया हैं क्योंकि यहां के देशवासियों की भावना मैत्री - सद्भावना की रहीं हैं क्योंकि  यहां के लोग मिलकर सभी धर्मों को आदर करते हैं ! उन्होंने कहा कि आज भाजपा को लोकसभा चुनाव में हराया जाना बहुत जरूरी हैं क्योंकि यह जनता के हीत में हैं !

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें