बड़ा मंगल: हे कष्टों के विनाशक, मारुतिनंदन, मेरी पुकार सुनो...

बड़ा मंगल: हे कष्टों के विनाशक, मारुतिनंदन, मेरी पुकार सुनो...

राजधानी में बड़े मंगल का अपना ही महत्व है। ज्येष्ठ माह के बड़े दिन पर लखनऊ के सभी छोटे-बड़े मंदिरों में रौनक रही ।

बड़ा मंगल: हे कष्टों के विनाशक, मारुतिनंदन, मेरी पुकार सुनो...

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट/लखनऊ। राजधानी में बड़े मंगल का अपना ही महत्व है। ज्येष्ठ माह के बड़े दिन पर लखनऊ के सभी छोटे-बड़े मंदिरों में रौनक रहती है। बड़े मंगल के पहले दिन मंगलवार को सुबह से ही हनुमान मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की भीड़ जुटने लगी।

बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हनुमान सेतु मंदिर पहुंचकर बजरंबली के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. इस दौरान जय बजरंबली और जय श्रीराम के जयकारे से पूरा मंदिर भक्तिमय हो गया। इसके अलावा बड़ मंगल के दिन राजधानी में जगह-जगह भंडारे भी देखने को मिले। बजरंग बली के जयकारों के साथ जगह-जगह भंडारों का दौर देर रात तक चलता रहेगा। भीषण गर्मी के बावजूद भंडारे में बड़ी संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण करते दिखे. 
बड़ा मंगल: हे कष्टों के विनाशक, मारुतिनंदन, मेरी पुकार सुनो...

हनुमान (बुधऊ बाबा) मंदिर समिति ने बनाया पंडाल
ज्येष्ठ माह के प्रथम भव्य मंगलवार को बुढ़ऊ बाबा हनुमान मंदिर, विवेक खण्ड 3, गोमती नगर, लखनऊ) में हनुमान जी की पूजा, सुन्दर काण्ड एवं आरती के उपरान्त विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष राजीव मेहरोत्रा ​​ने बताया कि पिछले एक वर्ष से बुढ़ऊ बाबा हनुमान मंदिर पर प्रत्येक मंगलवार को सुंदर कांड पाठ के बाद नियमित रूप से भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। एक वर्ष पूरा होने पर भव्य भंडारा का आयोजन किया गया.

भंडारे में पूड़ी-सब्जी, चना चावल और बूंदी का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर कलाकारों ने गणपति वंदना, राधा कृष्ण लीला आदि प्रस्तुत कर भक्तों को आनंदित किया।   भंडारा के आयोजन में मंदिर कमेटी के कपिल सेठ, वीपी सिंह, विवेक शर्मा, हरि यादव, तपन राय समेत अन्य ने सक्रिय सहयोग दिया. इस अवसर पर जन सेवा परिषद के मानवाधिकार अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा एवं अन्य नागरिक भी उपस्थित थे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें