जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट की बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट की बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे एवं उप निर्वाचन अधिकारी अभय कुमार पांडे की अध्यक्षता में सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट की बैठक नवीन मंडी में हुई।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट की बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये

जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए चुनाव की अहम कड़ी

शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को आवश्यक निर्देश दिये गये

दिवाकर राय/ब्यूरो प्रमुख चंदौली द्वारा |

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे एवं उप निर्वाचन अधिकारी अभय कुमार पांडे की अध्यक्षता में सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट की बैठक नवीन मंडी में हुई।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से चुनाव कराने में जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ऐसे में सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट भ्रमण कर शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराएं।

अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि वे आज अपने अधिकार क्षेत्र के तहत सभी मतदान केंद्रों का दौरा करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट की बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये


बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को उनके दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव प्रक्रिया सकुशल सम्पन्न करायी जाये।

उन्होंने कहा कि सभी जोनल/सेक्टोरल मजिस्ट्रेट आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए अपने-अपने क्षेत्र के बूथों का भ्रमण करेंगे तथा सभी कार्यवाही समय से करेंगे। ठंडा पेयजल, साफ-सफाई, छाया आदि की व्यवस्था होनी चाहिए। 


इस दौरान उन्होंने कहा कि यह आवश्यक है कि सभी कर्मचारियों का कार्य, व्यवहार एवं आचरण पारदर्शी हो, ताकि चुनाव जैसी नाजुक प्रक्रिया के लिए आम जनता, पार्टी नेताओं एवं प्रत्याशियों का विश्वास जिला प्रशासन पर बना रहे. .

मतदान के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाना चाहिए.

इस दौरान जिला स्तर पर मास्टर ट्रेनरों ने प्रतिभागियों को चुनाव के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के विभिन्न नियमों एवं दिशा-निर्देशों के क्रियान्वयन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

बैठक के दौरान प्रभारी अधिकारी कार्मिक/निदेशक विकास एसएन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी सदर हर्षिता सिंह सहित सभी आरओ एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट/जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें