प्रभारी निरीक्षक कन्दवा सलिल स्वरुप आदर्श के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 01 अभियुक्त को 52 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
▶️ थाना कन्दवा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को 52 लीटर अवैध देशी शराब के साथ किया गया गिरफ्तार
By Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अंकुश लगाये जाने तथा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के क्रम में दिये गये निर्देश व विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक व राजेश राय क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कन्दवा सलिल स्वरुप आदर्श के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 01 अभियुक्त को 52 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 29.05.2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत की जा रही सघन चेकिंग अभियान के दौरान मुखबीर की सूचना पर करौती ग्राम के पास से 01 अभियुक्त को एक बोरी में 130 पाउच देशी ब्ल्यू लाइम मसाला प्रति पाउच 200ml व 130 शीशी पावर हार्स देशी मसाला प्रति शीशी 200ml शराब के साथ 21.50 बजे गिरफ्तार किया गया ।
पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा यह बताया गया कि उक्त शराब को उ0प्र0 से खरीदकर बिहार ले जाकर उंचे दाम में विक्रय कर लाभ अर्जित करते है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-24/2024 धारा 60 उ0प्र0 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
अभियुक्त नाम व पता-
अभियुक्त मन्टू यादव पुत्र बनारसी यादव निवासी ग्राम जगदीशपुर ताजपुर माझा थाना जमानियां जनपद गाजीपुर
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0-24/2024 धारा 60 उ0प्र0 अबकारी अधिनियम थाना कन्दवा जनपद चन्दौली
बरामदगी-
130 पाउच देशी ब्ल्यू लाइम मसाला प्रति पाउच 200ml व 130 शीशी पावर हार्स देशी मसाला प्रति शीशी 200ml शराब (कुल 54 लीटर अवैध देशी शराब)
गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1.उ0नि0 अमरनाथ साहनी थाना कन्दवा जनपद चन्दौली
2.का0 संजय मिश्रा थाना कन्दवा जनपद चन्दौली