Chandauli Crime : एक माह पूर्व हुए लूट का बलुआ पुलिस ने किया खुलासा

Chandauli Crime : एक माह पूर्व हुए लूट का बलुआ पुलिस ने किया खुलासा

कैशपार कर्मियों से एक माह पूर्व हुए 3.62 लाख रूपये लूट की घटना में बलुआ पुलिस ने शनिवार की सुबह सफलता पायी है। दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी गयी धनराशि में से 93120 रूपये, बैग व रसीद बरामद किया है। 

Chandauli Crime : एक माह पूर्व हुए लूट का बलुआ पुलिस ने किया खुलासा
एक माह पूर्व हुए लूट का बलुआ पुलिस ने किया खुलासा

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली / Purvanchal News Print
 
चहनियां /चंदौली। बलुआ थाना के मारूफपुर पुलिस चौकी अंतर्गत चकिया बिहारी मिश्र गाँव के सामने माँ बांग्ला भगवती मंदिर के पास लबे रोड पर कैशपार कर्मियों से एक माह पूर्व हुए 3.62 लाख रूपये लूट की घटना में बलुआ पुलिस ने शनिवार की सुबह सफलता पायी है । दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी गयी धनराशि में से 93120 रूपये, बैग व रसीद बरामद किया है। 

बीते 19 अप्रैल को तारगाँव अजगरा स्थित कैशपार माइक्रो क्रेडिट के कार्यालय से 3.62 लाख रूपये लेकर जमा करने दो कर्मी बृजेश कुमार सिंह व सत्यप्रकाश मारूफपुर स्थित यूनियन बैंक में जा रहे थे कि चकिया बिहारी मिश्र गाँव के सामने स्थित माँ बांग्ला भगवती मंदिर के पास लबे रोड बाइक सवार तीन युवक धक्का मारकर रूपये से भरा बैग लेकर फरार हो गये थे।

 सूचना पाकर सक्रिय हुई और पुलिस ने नाकेबंदी व सर्च ऑपरेशन चलाकर लुटेरों को खोजने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। जिस पर पुलिस की कई टीमें गठित कर लुटेरों को पकड़ने के लिये कार्य किया जा रहा था। बलुआ पुलिस के अलावा अन्य थानों के दरोगाओं के साथ संयुक्त टीम बनायी गयी थी। 


एक माह की मेहनत के बाद मुखबीर की सूचना पर बलुआ इंस्पेक्टर शैलेश मिश्रा, मारूफपुर चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ला, कैलावर चौकी प्रभारी अनिल यादव,हेड कांस्टेबल चन्द्र प्रताप सिंह,कांस्टेबल प्रदीप सिंह द्वारा बीते शुक्रवार को घटना में शामिल दो अभियुक्तों को तीरगांवा स्थित एक झोपड़ी के पास से मुख्य मार्ग से गिरफ्तार किया । वे कही भागने की फिराक में थे ।

 
बलुआ के रामगढ़ निवासी गुलशन कुमार पुत्र सुरेश राम व 17 वर्षीय एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर उनके पास से 93120 रूपये नक़दी सहित बैग व रशीद, मोबाइल फोन बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया। 

इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर शैलेश मिश्रा ने बताया कि घटना को अंजाम देने के लिए गांव के ही अनिल नामक व्यक्ति से पल्सर बाइक मांगकर तीन सहयोगियों ने लूट किया था । सिंगहा ( लक्ष्मणगढ़ ) गांव के पास सुनसान में पैसे का बटवारा किये । बैग,रसीद को वही झाड़ियों में छिपा दिये थे । जो इनके निशानदेही पर बरामद किया गया । अभी इनका एक साथी फरार है ।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का 
हिंदी न्यूज़ वेबसाइट
 पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |