लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मण्डी में बनाये गये निर्वाचन दलों के ईवीएम के स्ट्रांग रूम/प्रारंभिक स्थल का निरीक्षण सामान्य प्रेक्षक सोनभद्र जया लक्ष्मी आईएएस द्वारा किया गया।
निर्वाचन नियंत्रण कक्ष का भी किया निरीक्षण
चंदौली | लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मण्डी में बनाये गये निर्वाचन दलों के ईवीएम के स्ट्रांग रूम/प्रारंभिक स्थल का सामान्य प्रेक्षक सोनभद्र जी सुश्री जया लक्ष्मी (आईएएस) द्वारा निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीसीटीवी कैमरा कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान वे पार्टी निकास, चुनाव में प्रयुक्त सामग्री के बैग समेत अन्य जानकारियों से अवगत हुए और आवश्यक निर्देश दिये | उन्होंने स्ट्रांग रूम में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा स्थिति की जानकारी ली।
लोकसभा आम चुनाव-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिले में चुनावी गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखने के लिए मैडम जनरल ऑब्जर्वर नेक्स्ट ने समाहरणालय में स्थापित चुनावी नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वीडियो अवलोकन टीम, मीडिया मॉनिटरिंग एवं सर्टिफिकेशन कमेटी, जिला संपर्क केंद्र, सोशल मीडिया सेंटर, आईटी एप्लीकेशन, सी विजिल, ईवीएम आदि का निरीक्षण किया |
प्रेक्षक महोदया ने कंट्रोल रूम में मीडिया मॉनिटरिंग सेल का निरीक्षण किया और इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अभिलेखों को देखा और कार्यों के बारे में जानकारी ली। मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) ने मीडिया सेंटर में दैनिक आधार पर समाचार पत्रों की कटिंग का भी अवलोकन किया और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सलाह दी कि टीवी पर न्यूज चैनल देखते समय विज्ञापनों और पेड न्यूज पर भी नजर रखें.
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे, पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार, विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, उप निर्वाचन अधिकारी/अपर जिला वित्त दंडाधिकारी राज अभय कुमार पांडे, अपर जिला मजिस्ट्रेट न्यायाधीश डॉ. पांडे, पीडीडी.पीआरडीए व चुनाव से जुड़े अन्य लोग उपस्थित थे.