प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह के देखरेख में दिनांक चन्दौली पुलिस टीम द्वारा कुल 02 वारण्टियों को गिरफ्तार कर अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
By-Diwakar Rai/ब्यूरो चीफ चंदौली |
डॉ0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराध एवम् वांछित अपराधियो के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश के क्रम में तथा विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सदर एवम् राजेश कुमार राय क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल मार्गदर्शन व दिशा निर्देशन मे अपराध एवम् वांछित अपराधियो व वारण्टियो की गतिविधियो तथा अपराध पर अंकुश लगाने व प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह के देखरेख में दिनांक 17.06.2024 को थाना चन्दौली पुलिस टीम द्वारा कुल 02 वारण्टियों को गिरफ्तार कर अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
गिरफ्तार वारण्टी का नाम , पता व अपराधिक विवरण –
1-सुरेश कुमार पुत्र मुसे निवासी ग्राम नेगुरा थाना व जिला चन्दौली
सम्बन्धित वाद सं0- 30/2022 धारा 128 सीआरपीसी
2-रामअवतार पुत्र स्व0 निरहू यादव निवासी ग्राम रोहाखी थाना इलिया जनपद चन्दौली
सम्बन्धित वाद सं0- 86/19 अ0सं0 162/19 धारा 379/411/413 भादवि
गिरफ्तार करने वाली टीम में
1- प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिह थाना व जिला चन्दौली
2- उ0नि0 सूरज सिंह थाना व जिला चन्दौली
3- उ0नि0 राजेन्द्र राम थाना व जिला चन्दौली
4- हे0का0 इद्रजीत प्रजापति थाना व जिला चन्दौली
5- पीआरडी विरेन्द्र राम थाना व जिला चन्दौली शामिल रहे |