तीन लाख की लागत से सौ मीटर लम्बा, तीन मीटर चौड़ा इंटरलाकिंग कार्य पंडित कमला शुक्ल के नाम से त्रिवेणी शुक्ला के घर से जगदीश शुक्ला (स्व श्री नरायन शुक्ला ) के घर तक निर्माण कर पूर्ण किया गया |
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली | जनपद के विकास खंड बरहनी अंतर्गत स्थित ग्राम सभा भैंसा कला (भैंसउर )में राज्य वृत योजनातर्गत के तहत तीन लाख की लागत से सौ मीटर लम्बा, तीन मीटर चौड़ा इंटरलाकिंग कार्य पंडित कमला शुक्ल के नाम से त्रिवेणी शुक्ला के घर से जगदीश शुक्ला (स्व श्री नरायन शुक्ला )के घर तक निर्माण कर पूर्ण किया गया |
उक्त मार्ग पर पंडित कमला शुक्ल मार्ग का शिलालेख भी लगाया गया | जिससे ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है |उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान श्री मती साधना शुक्ला, प्रधान प्रतिनिधि पंकज शुक्ला, सिद्द नाथ शुक्ला, अंकित शुक्ला, बेचू उपाध्याय, भानु राय, दीपू शुक्ला, राजेश पाण्डेय, अमरदेव उपाध्याय, तिलकधारी शुक्ला, राज नाथ शुक्ला सहित काफ़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे |