पुलिस को मिली बड़ी सफलता, वाहन अर्बन क्रूजर से 25 लाख की शराब के साथ एक गिरफ्तार

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, वाहन अर्बन क्रूजर से 25 लाख की शराब के साथ एक गिरफ्तार

कोतवाली सैयदराजा ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए लगभग 25 लाख के शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया | 

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, वाहन अर्बन क्रूजर से 25 लाख की शराब के साथ एक गिरफ्तार

सैयदराजा पुलिस टीम को एनएच 02 हाईवे नौबतपुर पिकेट के पास मिली सफलता

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली / पूर्वांचल न्यूज प्रिंट 

Superintendent of Police Aditya Langhe द्वारा जनपद मे रोकथाम अपराध व अवैध शराब तथा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये आदेशो व निर्देशों के क्रम में कोतवाली सैयदराजा ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए लगभग 25 लाख के शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया | 

जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा सत्यनारायण मिश्रा के नेतृत्व में सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा वाहन अर्बन क्रूजर से अवैध अंग्रेजी शराब लगभग 210 लीटर के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । 

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 104/2024 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । ज्ञात हो कि उ.नि. आलोक कुमार सिहं चौकी प्रभारी धरौली मय हमराह चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना मिली कि  पर  एनएच 02 हाईवे नौबतपुर पिकेट के पास चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की कार अर्बन क्रूजर टोयोटा का चालक तेजी से वाहन को  चलाते हुए आ रहा था कि पुलिस वालों को देखते ही अचनाक गाड़ी  रोककर भागने का प्रयास किया तो पुलिस टीम द्वारा वाहन चालक को पकड़ लिया गया ।

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, वाहन अर्बन क्रूजर से 25 लाख की शराब के साथ एक गिरफ्तार

 मौके पर पुलिस टीम द्वारा गाड़ी उपरोक्त को चेक किया गया तो उक्त वाहन में से अवैध नाजायज अंग्रेजी शराब 1. अंग्रेजी शराब BLENDER PRIDE व्हीस्की की कुल 48 बोतल प्रत्येक बोतल 750 ML , 2.ROYAL STAG सुपर व्हीस्की की कुल 155  बोतल प्रत्येक बोतल 750 ML 3.Red lable कुल 56 बोतल प्रत्येक बोतल 750 ML 4. Anti Quity  की कुल 12 बोतल प्रत्येक बोतल मे 750 ML बरामद हुआ ।

 बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना सैयदराजा पर मु.अ.सं. 104/2024 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम बनाम राहुल कुमार पुत्र सतेन्द्र सिंह निवासी ग्राम महजपुरा थाना व्रिकम  जिला पटना बिहार के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की |
 
 गिरफ्तार करने में  सत्यनाराण मिश्रा उ0नि0 आलोक सिंह हे.का. जयप्रकाश सिंह .हे.का. संजय सिंह हे.का. विरेन्द्र प्रसाद का. देवेन्द्र मौर्या का. उमेश कुमार .का. विष्णु प्रजापति का. राजेन्द्र प्रसाद

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |