जनपद के विद्युत् उप केंद्र आवाजापुर ग्रामीण से दो फीडर क्रमशः आवाजापुर और रानेपुर से संचालित गांवों की विद्युत् आपूर्ति सोमवार को सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक बंद रहेगी |
आवाजापुर और रानेपुर फीडर से संचालित 25 गाँव होंगे प्रभावित
विद्युत् आपूर्ति निर्वाध रूप से चले जनहित में बदले जायेंगे जर्जर तार पैनल : डी के पाण्डेय
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
जनपद के विद्युत् उप केंद्र आवाजापुर ग्रामीण से दो फीडर क्रमशः आवाजापुर और रानेपुर से संचालित गांवो की विद्युत् आपूर्ति सोमवार को सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक बंद रहेगी |इस दौरान 33/11के वी विद्युत् उपकेंद्र का जर्जर पैनल बदले जायेंगे |
जिससे इस द्वय फीडरों से 25गावों की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी|जर्जर तार पैनलों से आये दिन विद्युत् आपूर्ति बाधित रहती थी जनहित को ध्यान में रखते हुवे यह कार्य किया जा रहा है जिससे विद्युत् उपभोक्ताओं को निर्वाघ रूप से विद्युत् आपूर्ति होती रहे |इस आशय की जानकारी उपखण्ड अधिकारी विद्युत् कमालपुर डी के पाण्डेय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी है |