जलजीवन मिशन के तहत हर घर घर नल के द्वारा लगाये गये पाइप के लीकेज से राजमणि के घर मे पानी भर गया है । जिससे परिजन का घर मे रहना दुश्वार हो गया है ।
पूर्वांचल न्यूज प्रिंट / चहनियाँ / चंदौली | जनपद में जलजीवन मिशन के तहत हर घर घर नल के द्वारा लगाये गये पाइप के लीकेज से राजमणि के घर मे पानी भर गया है । जिससे परिजन का घर मे रहना दुश्वार हो गया है ।जल जीवन मिशन के ठेकेदार व कर्मियों के लापरवाही से लोगो को मुसीबतों से गुजरना पड़ रहा है । चहनियां में राजमणि राम के घर के सामने लगाया पाइप लीकेज से घर मे पानी घुस गया । जिससे परिजनों का रहना दुश्वार हो गया है ।
पीने के लिए लगाया गया हैंडपाइप भी पानी की जद में आ गया । ग्रामीणों का कहना है कि गांव-गांव में जलजीवन मिशन के तहत लगाया जा रहा पाइप लोगो के लिए मुसीबत बन गयी है । विभगीय कर्मियों की लापरवाही से लोगो के सामने समस्या खड़ी हो गयी है । चहनियां कस्बा में भी पाइप लीकेज हो रहा है । ठेकेदारों द्वारा जहां - जहां गांवो में पाइप लाइन बिछाया गया है मार्ग को क्षतिग्रस्त कर छोड़ दिया है ।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें