जलजीवन मिशन के ठेकेदार की लापरवाही से घर में भरा पानी

जलजीवन मिशन के ठेकेदार की लापरवाही से घर में भरा पानी

जलजीवन मिशन के तहत हर घर घर नल के द्वारा लगाये गये पाइप के लीकेज से राजमणि के घर मे पानी भर गया है । जिससे  परिजन का घर मे रहना दुश्वार हो गया है ।

फोटो - चहनियां में पाइप लीकेज से राजमणि के घर हुआ जलमग्न 

पूर्वांचल न्यूज प्रिंट / चहनियाँ / चंदौली | जनपद में जलजीवन मिशन के तहत हर घर घर नल के द्वारा लगाये गये पाइप के लीकेज से राजमणि के घर मे पानी भर गया है । जिससे  परिजन का घर मे रहना दुश्वार हो गया है ।जल जीवन मिशन के ठेकेदार व कर्मियों के लापरवाही से लोगो को मुसीबतों से गुजरना पड़ रहा है । चहनियां में राजमणि राम के घर के सामने लगाया पाइप लीकेज से  घर मे पानी घुस गया । जिससे परिजनों का रहना दुश्वार हो गया है । 

पीने के लिए लगाया गया हैंडपाइप भी पानी की जद में आ गया । ग्रामीणों का कहना है कि गांव-गांव  में जलजीवन मिशन के तहत लगाया जा रहा पाइप लोगो के लिए मुसीबत बन गयी है । विभगीय कर्मियों की लापरवाही से लोगो के सामने समस्या खड़ी हो गयी है । चहनियां कस्बा में भी पाइप लीकेज हो रहा है । ठेकेदारों द्वारा जहां - जहां गांवो में पाइप लाइन बिछाया गया है मार्ग को क्षतिग्रस्त कर छोड़ दिया है ।

 खंडवारी बंधवापर जाने वाला मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया है । ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जलजीवन मिशन द्वारा आधा अधूरा कार्य व लापरवाही से निजात दिलाये जाने की मांग किया है ।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें