बलात्कार के आरोपी अभियुक्त रंजीत विश्वकर्मा ग्राम मजीदहा, थाना बलुआ गंगा नदी पुल के पास वहद ग्राम तिरगावाँ से गिरफ्तार किया |
Purvanchal News Print / By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार के निर्देशन में, श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह महोदय के निकट पर्यवेक्षण में, श्रीमान क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज महोदय के गहन पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में शैलेश कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक बलुआ के नेतृत्व थाना बलुआ पुलिस द्वारा मुखबिरी सूचना पर मु0अ0सं0- 68/2024 धारा 506/366/376 भादवि थाना बलुआ जनपद चन्दौली का वांछित अभियुक्त रंजीत विश्वकर्मा पुत्र स्व0 मुन्ना विश्वकर्मा निवासी ग्राम मजीदहा, थाना बलुआ जनपद चन्दौली उम्र करीब 25 वर्ष को गंगा नदी पुल के पास वहद ग्राम तिरगावाँ से दिनांक 08.06.2024 समय सुबह 04.00 बजे गिरफ्तार कर आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
अभियुक्त रंजीत विश्वकर्मा उपरोक्त ने वादी मुकदमा श्री जितेन्द्र कुमार की पत्नी श्रीमती ज्योति कुमारी को दिनांक 01.05.2024 को शादी करने के नियत से बहला फुसलाकर भगा ले गया तथा पीड़िता का बलात्कार किया गया तथा जान से मारने की धमकी दिया गया ।
पीड़िता किसी तरह बचकर भाग कर दिनांक 05.06.2024 को घर आयी। वादी मुकदमा श्री जितेन्द्र कुमार की लिखित तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 68/24 धारा 506/366/376 भादवि दिनांक 07.06.2024 को पंजीकृत कर वांछित अभियुक्त रंजीत विश्वकर्मा उपरोक्त की तलाश की जा रही थी।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
रंजीत विश्वकर्मा पुत्र स्व0 मुन्ना विश्वकर्मा निवासी ग्राम मजीदहा, थाना बलुआ जनपद चन्दौली
आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0सं0-68/24 धारा 506/366/376 भादवि थाना बलुआ जनपद चन्दौली
गिरफ्तारी विवरणः-
स्थानः- गंगा नदी पुल के पास बहद ग्राम तिरगाँवा थाना बलुआ जनपद चन्दौली
दिनांकः-08.06.2024
समयः-04.00 बजे
गिरफ्तारी करने वाली टीम में
1.शैलेश कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक बलुआ जनपद चन्दौली
2.उ0नि0 अभिषेक शुक्ला चौ0प्र0 मारूफपुर थाना बलुआ जनपद चन्दौली
3.उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार थाना बलुआ जनपद चन्दौली
4.हे0का0 रजनीश सिंह थाना बलुआ जनपद चन्दौली
5.का0 प्रदीप मौर्या थाना बलुआ जनपद चन्दौलीशामिल रहे |