SP डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन मेंअपराध एवं अपराधियों के रोकथाम के क्रम में थाना सैयदराजा द्वारा दहेज हेतु हत्या कारित करने वाले अभियुक्त को गिरप्तार किया |
By-Diwakar Rai/ब्यूरो चीफ चंदौली
पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में जनपद चन्दौली में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम के क्रम में दिनांक 07.06.2024 को प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा सत्यनारायण मिश्र के कुशल निर्देशन में थाना सैयदराजा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में दहेज हेतु पत्नि की हत्या कर देने वाले वाँछित अभियुक्त को उ0नि0 उदयभान यादव मय हमराहीयान द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर अभियुक्त को दुधारी पुलिया से समय करीब 21.05 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली में मु0अ0सं0 58/2024 धारा 304(बी) भा.द.वि. व 3 / 4 डी.पी. एक्ट का अभियोग पंजीकृत है, गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त–
नन्दन कुमार पुत्र श्यामनरायण निवासी ग्राम देवकली पोस्ट कमालपुर थाना धीना जनपद चन्दौली उम्र करीब 19 वर्ष
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीममें
1. प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण मिश्र थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
2. उ0नि0 उदयभान यादव थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
3. का0 विवेक तिवारी थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली शामिल रहे |