नूरी गाँव में आरा मशीन के पास मिला अज्ञात अधेड़ का शव

नूरी गाँव में आरा मशीन के पास मिला अज्ञात अधेड़ का शव

आरा मशीन मालिक रमेश उपाध्याय की सूचना पर धीना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय चंदौली भेंजा | 
 
नूरी गाँव में आरा मशीन के पास मिला अज्ञात अधेड़ का शव
अज्ञात अधेड़ का शव

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |

जनपद के धीना थाना क्षेत्र के नूरी गाँव में स्थित आरा मशीन के पास शनिवार की शाम एक 55वर्षीय अज्ञात  का शव पाए जाने का समाचार प्राप्त हुआ है |प्राप्त विवरण के अनुसार धीना थाना क्षेत्र के नूरी गाँव में रमेश उपाध्याय की आरा मशीन है |शनिवार को शाम ज़ब रमेश उपाध्याय अपने आरा मशीन पर गये तो मृत अज्ञात युवक का शव देखकर सन्न रह गये |

उन्होंने इसकी सूचना तुरंत धीना पुलिस को दी |जिसपर बरिष्ठ उप निरीक्षक तारा शंकर सिँह उप निरीक्षक बीर बहादुर कां अनुराग सिंह, कां घनश्याम तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया पहचान नहीं हो सकी उप निरीक्षक वीर बहादुर ने बताया कि मृत युवक सफ़ेद टी शर्ट नीली चढ्ढी पहने हुवे था जहाँ वह मृत पड़ा था उससे थोड़ी थोड़ी दूर पेड़ के नीचे हरे रंग की लुंगी बिछि पड़ी थी |

ऐसा प्रतीत हो रहा है लू लगने से युवक की मृत्यु हो गयी है आस पास के ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि यह व्यक्ति दो दिनों से आस पास के गावों में घूमता हुवा दिखाई पड़ा था |पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा |पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय चंदौली भेंज दिया |


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें