एसपी चन्दौली ने पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

एसपी चन्दौली ने पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी पीयूष मोर्डिया,पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी डॉ0 ओम प्रकाश सिंह द्वारा अपराध एवम् अपराधियों पर कार्रवाई करने के दिये गये निर्देश पर कार्रवाई करने वाले पुलिसकर्मी को सम्मानित किया गया | 



◾ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिसकर्मियों के सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित कर बढाया हौशला
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |

आज दिनांक 18.06.2024 को डॉ0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा जनपद में थाना मुगलसराय अन्तर्गत चोरी की घटनाओं के सफल अनावरण में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले उ0नि0 अमित सिंह , उ0नि0 पूजा कौर, उ0नि0 खुशबू यादव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । 

 एसपी डॉ. अनिल कुमार ने सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए तथा विकास की नई ऊचाईयों तक ले जाने के लिए हम सभी को सजगता के साथ समर्पित भाव से कार्य करने की जरूरत है ।


 पुलिस अधि0/कर्मचारीगण को समय-समय पर उनका मनोबल एवं हौसला अफजाई करने के लिए सम्मानित किया जाता रहेगा, जिससे अन्य पुलिस अधि0/कर्मचारीगण का भी अपने कर्तव्यों की गुणात्मक सुधार हेतु प्रयास करने का मन बनेगा और उत्साहित होकर अपना कार्य करेंगे ।
 

दिनांक 15.06.2024 को प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के 07 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में आभूषण व नगदी बरामद किया गया था।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें