जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी. फुंडे और पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने मंडी परिषद स्थित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
काउंटिंग सेंटर पर मोबाइल रहेगा पूरी तरह प्रतिबंधित
कार्मिकों की पार्किंग के लिए रामपुर मछिया(जीटी रोड)और साथ ही राजनीतिक दलों के लिए नरसिंहपुर अंडरपास के सामने व रामपुर मछिया में की गयी व्यवस्था
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / चंदौली। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी. फुंडे और पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने मंडी परिषद स्थित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी को सारी बैरिकेटिंग व्यवस्था अच्छे से कराने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि पूरी मतगणना के दौरान निर्बाध विद्युत एवं जल आपूर्ति होनी चाहिए।जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को मीडिया सेंटर में पानी एवं कूलर आदि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक डा.अनिल कुमार ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने के निर्देश देते हुए कहा कि कार्मिकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था रामपुर मछिया जी टी रोड सर्विस लेन के बगल में की गई है।राजनीतिक दलों के लिए नरसिंहपुर अंडरपास के सामने(मंदिर के बगल) एवं रामपुर मछिया में की गई है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि काउंटिंग सेंटर पर मोबाइल प्रतिबंधित हैं।मोबाइल को बाहर बने क्लॉक रूम में रखने की व्यवस्था की गई है।