Lok Sabha Election Result 2024: बिहार की 40 लोकसभा सीटों को लेकर स्थिति साफ हो गई है. महागठबंधन पिछड़ गया जबकि जेडीयू ने बीजेपी से कम सीटों पर लड़ने के बावजूद भी उतनी ही सीटें जीतीं |
Lok Sabha Election Result 2024: अब सीएम नीतीश को लेकर कई तरह की अटकलें शुरू हो गई हैं. मिली जानकारी के मुताबिक विपक्षी पार्टियों ने भी सीएम नीतीश पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. इस बीच बुधवार को जेडीयू मंत्री जमा खान का बड़ा बयान आया. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश को पीएम बनाना चाहिए.
'सीएम नीतीश को दिल्ली में बैठना चाहिए'मंत्री जमा खान ने कहा कि मैं एनडीए में सीएम नीतीश को प्रधानमंत्री बनाने पर विचार की मांग करता हूं. एनडीए के अन्य सहयोगी भी चाहते हैं कि नीतीश पीएम बनें. बीजेपी का एक धड़ा भी नीतीश को प्रधानमंत्री बनाना चाहता है. अगर नीतीश पीएम बनते हैं तो कई अन्य पार्टियां एनडीए में शामिल होंगी. नीतीश के पास लंबा अनुभव है. हम जाति की नहीं, समुदाय की बात करते हैं. उन्हें दिल्ली में बैठना चाहिए. देश तेजी से विकास करेगा.
सीएम नीतीश की अहमियत ज्यादा
नतीजों पर नजर डालें तो साफ है कि सोशल इंजीनियरिंग में माहिर जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जोड़ी ने राजद अध्यक्ष लालू यादव और तेजस्वी को हरा दिया. तेजस्वी यादव ने भले ही इस चुनाव में 251 सभाएं कर सबसे ज्यादा सभाएं करने का रिकॉर्ड बनाया हो, लेकिन वे वोटरों को रिझाने में नाकाम रहे.
वहीं, एनडीए में शामिल जेडीयू पहली बार बीजेपी से कम सीटों पर चुनाव लड़ी. इस चुनाव में बीजेपी ने 17 सीटों पर जबकि बीजेपी ने 16 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. बीजेपी ने 12 सीटें जीतीं. वहीं, जेडीयू ने भी 12 सीटें जीतीं.
बिहार में जेडीयू अब कम सीटों के साथ चुनाव लड़ने में बीजेपी के बराबर है. इसके साथ ही इस बार गठबंधन के सहारे ही मोदी सरकार बन सकती है. इससे अब सीएम नीतीश की अहमियत बढ़ गयी है. दोनों गठबंधन के नेता सीएम नीतीश को अपने ग्रुप में रखना चाहते हैं. हालांकि जेडीयू नेता कई मांग भी करने लगे.