एक 12 वर्षीय नाबालिग बालिका निवासी थाना नौगढ़ चन्दौली अपनी दो सहेलियों के साथ विगत रात अपने गांव में आयोजित एक शादी समारोह में गयी थी।
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
आज थाना नौगढ़ पर प्रातः सूचना मिली कि एक 12 वर्षीय नाबालिग बालिका निवासी थाना नौगढ़ चन्दौली अपनी दो सहेलियों के साथ विगत रात अपने गांव में आयोजित एक शादी समारोह में गयी थी। आज प्रातः शादी समारोह से कुछ दूरी पर नाबालिग बालिका का शव बरामद हुआ है।
इस सूचना पर थानाप्रभारी नौगढ़ द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे मे लेकर पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। अधिकारीगण व फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी है।
परिजनों की तहरीर के आधार पर मु.अ.स. 64/2024 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात के पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा घटना के अनावरण के लिए 03 टीमों का गठन किया गया है।