विश्व हिंदू परिषद विधि प्रकोष्ठ काशी प्रांत एवं उच्च न्यायालय इलाहाबाद की संयुक्त बैठक का आयोजन केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांदे एवं विश्व हिंदू परिषद पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र के सानिध्य में हुआ |
केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांदे एवं विश्व हिंदू परिषद पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र ने ली संयुक्त बैठक
प्रयागराज , पूर्वांचल न्यूज प्रिंट | विश्व हिंदू परिषद विधि प्रकोष्ठ काशी प्रांत एवं विश्व हिंदू परिषद विधि प्रकोष्ठ उच्च न्यायालय इलाहाबाद की संयुक्त बैठक का आयोजन विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांदे एवं विश्व हिंदू परिषद पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र के सानिध्य में विश्व हिंदू परिषद प्रयागराज के अध्यक्ष संजय गुप्ता के आवास पर प्रारंभ हुई |
संयुक्त बैठक में केंद्रीय संगठन महामंत्री द्वारा तहसील एवं जिला स्तर पर विधि प्रकोष्ठ के गठन की जानकारी ली गई एवं संचालित गतिविधियों के विषय में बिंदुवार चर्चा की गई| केद्रीय संगठन महामंत्री ने बताया कि देश प्रदेश के तमाम पारिवारिक न्यायालयों में हिन्दू परिवारों के वादों की स्नाख्या तेजी से बढ़ रही है | लखनऊ में 12 से 13 हजार और प्रयागराज में 6 हजार प्रति वर्ष हिन्दू पारिवारिक वाद दाखिल हो रहा है , जो हिन्दू परिवारों के विघटन के लिए गंभीर चिंता का विषय है | इस पर तत्काल विधि प्रकोष्ठ कार्य योजना तैयार कर हिन्दू परिवारों के वाद काउंसलिंग तत्काल प्रारम्भ करे ताकि उन्हें विघटन से बचाया जा सके |
बैठक में विधि प्रकोष्ठ काशी प्रांत के संयोजक अरविंद मिश्रा द्वारा विस्तृत गतिविधियों से अवगत कराया गया और विधि प्रकोष्ठ उच्च न्यायालय इकाई के संयोजक अरविंद कुमार भारद्वाज द्वारा उच्च न्यायालय में लव जिहाद, लैंड जिहाद एवं गोकशी से संबंधित दाखिल क्रिमिनल रिट पिटीशन एवं बेल एप्लीकेशन की प्रभावी पैरवी के विषय में जानकारी दी गई\
माननीय संगठन महामंत्री जी द्वारा विधि प्रकोष्ठ के सदस्यों को प्रशिक्षण देने पर जोर दिया गया और कहा गया कि नए धर्म परिवर्तन कानून की जानकारी प्रत्येक सदस्य के साथ करके प्राथमिक स्तर पर प्राथमिक सूचना दर्ज कराने हेतु एक सामान्य फॉरमैट तैयार किया जाए ताकि प्राथमिक स्तर पर ही प्रभावी धाराओं में प्राथमिक की दर्ज कराकर अपराधियों को कठोर दंड दिलाया जा सके|
इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत के अध्यक्ष केपी सिंह, उच्च न्यायालय इकाई विधि प्रकोष्ठ की सहसंयोजक कविता तोमर ,आशुतोष शुक्ला, तमाम कार्यकारिणी सदस्यगण एडवोकेट वीरेंद्र सिंह राजभर, विनय पांडे, आशीष पाल,राहुल यादव, प्रीति पांडे, कंचन सरोज, धर्मेंद्र सिंह आदि एडवोकेट उपस्थित रहे | |