चंदौली पर्यटन की झलक दिखा रहा नईबाजार परिषदीय विद्यालय

चंदौली पर्यटन की झलक दिखा रहा नईबाजार परिषदीय विद्यालय

पूर्व माध्यमिक विद्यालय नईबाजार अपने काम से चर्चा का विषय बना रहता है। यहाँ पर कभी विद्यालय को एक्सप्रेस का रूप दिया जाता है तो कभी बच्चेजनपद में होने वाली परीक्षा में अपना दबदबा बना कर नाम रोशन करते हैं |


🔹सोनाटा फाइनेंस कंपनी ने लिया है विद्यालय को गोद

पूर्वांचल न्यूज प्रिंट / कृष्ण कुमार गुप्ता

सकलडीहा, / चंदौली  । पूर्व माध्यमिक विद्यालय नईबाजार अपने काम से चर्चा का विषय बना रहता है। यहाँ पर कभी विद्यालय को एक्सप्रेस का रूप दिया जाता है तो कभी बच्चे जनपद में होने वाली परीक्षा में अपना दबदबा बना कर नाम रोशन करते है। नए सत्र पर अभी पढ़ाई शुरू हुई नहीं कि फिर विद्यालय परिवार ने चंदौली पर्यटन स्थल को ही विद्यालय की दीवार पर बनवा दिया है। जिसको देखने के लिए ग्रामीणों को भीड़ लग रही है।


सोनाटा फाइनेंस कंपनी ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय के इस नए सत्र को और अच्छा बनाने के लिए विद्यालय की दीवालों पर लतीफ शाह डैम,चंद्रप्रभा वन्य जीव अभ्यारण्य,देवदरी जल प्रताप,राजदरी जल प्रताप को दिखा दिया है। जो ग्रामीणों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।


सोनाटा फाइनेंस कंपनी ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय के इस नए सत्र को और अच्छा बनाने के लिए विद्यालय की दीवालों पर लतीफ शाह डैम,चंद्रप्रभा वन्य जीव अभ्यारण्य,देवदरी जल प्रताप,राजदरी जल प्रताप को दिखा दिया है। जो ग्रामीणों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। प्रदर्शनी को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग रही है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिछले साल पेंटिंग के माध्यम से एक्सप्रेस ट्रेन का रूप दिया था जो चर्चा का विषय बना रहा।


 विद्यालय में इसी साल प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान परीक्षा में अपना दबदबा बनाते हुए दूसरे साथ सहित 6 बच्चों ने सफलता हासिल किया था। विद्यालय में बच्चों को प्रोजेक्टर के माध्यम से पढ़ाया जाता है। टेबुल बेंच के साथ स्मार्ट क्लास चलाई जाती है। सोलर युक्त क्लास है जिसमे पढ़ाई के दौरान पंखे चलते रहते है। पीने का ठंडा पानी भी उपलब्ध रहता है। 



विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण रत्नाकर ने बताया है कि विद्यालय को पेंटिंग इस कदर कराई जा रही है कि लोग देख कर चंदौली की भौगोलिक व ऐतिहासिक स्थल के बारे में जान सके

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |