मूसानगर क्षेत्र के ग्राम घार में झोलाछाप डॉक्टरों का धंधा खूब फल-फूल रहा है, बिना किसी डिग्री और डिप्लोमा के लोग दूर-दूर से यहां आकार अपना क्लीनिक चला रहे हैं |
कानपुर देहात, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट | मूसानगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम घार में झोलाछाप डॉक्टरों का धंधा खुब फल फूल रहा है बिना किसी डिग्री औरडिप्लोमा के लोग दूर दूर से यहां आकार अपना क्लीनिक चला रहे हैं और मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं कुछ आस पड़ोस के रहने वाले भी यहां गांव में आकार इलाज करते हैं |
गांव में अवैध रूप से मेडिकल स्टोर भी संचलित हो रहे एक ओर जहां सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है और वही कुछ जिम्मेदार अफसर की लापरवाही के कारण पास के सभी गांव में इन सभी झोलाछापों का धंधा फल फूल रहा है जबकि इन सभी बातों से जिमेदार अंजानबने बैठे है अब देखना यह है कि इन झोलाछाप डाक्टरों पर क्या कारवाही होती है |