मा0 न्यायालय पीठासीन अधिकारी अनुराग शर्मा (स्पेशल जज पाक्सो) जनपद चन्दौली द्वारा 01 अभियुक्त मनोज सिंह उर्फ गुड्डू पुत्र रामनवल सिंह निवासी हुदहुदीपुर थाना बलुआ ,चन्दौली को आजीवन कारावास की सजा व 60000 रु0 के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
ऑपरेशन कन्विक्शन" तहत हत्या के अपराधी को वैज्ञानिक विवेचना, अचूक साक्ष्य संकलन एवं पुलिस व लोक अभियोजक की प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप दोषी को सजा मिली
By- Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
दिनांक 20.09.2022 को धारा 302,201 भादवि के सम्बन्ध में आरोपी अभियुक्त 1. मनोज सिंह उर्फ गुड्डू पुत्र रामनवल सिंह निवासी हुदहुदीपुर थाना बलुआ जनपद चन्दौली के विरुद्ध अपराध संख्या- 233/22 धारा 302,201 भादवि थाना बलुआ में पंजीकृत किया गया।
श्रीमान् पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 लखनऊ के आदेश के क्रम एवं पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन में "ऑपरेशन कन्विक्शन'' के तहत चिन्हित अपराधों में दोषी अभियुक्तों के विरुद्ध मा0 न्यायालय द्वारा अधिकतम/त्वरित दंडात्मक कार्यवाही हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
पंजीकृत अभियोग में मॉनिटरिंग सेल व विशेष लोक अभियोजक शमशेर बहादुर सिंह (एडीजीसी) व थाना बलुआ के पैरोकार आरक्षी धीरज कुमार (पैरोकार) की प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप दिनांक दिनांक 10.06.2024 को मा0 न्यायालय पीठासीन अधिकारी अनुराग शर्मा (स्पेशल जज पाक्सो) जनपद चन्दौली द्वारा अभियुक्त मनोज सिंह उर्फ गुड्डू पुत्र रामनवल सिंह निवासी हुदहुदीपुर थाना बलुआ जनपद चन्दौली को आजीवन कारावास की सजा व 60000 रु0 के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड न अदा करनें पर 06 माह का अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतना होगा।