PMEGP लोन : गांवों में लगाएं उद्योग, सरकार देगी 10 लाख रुपये देगी कर्ज

PMEGP लोन : गांवों में लगाएं उद्योग, सरकार देगी 10 लाख रुपये देगी कर्ज

 उ0प्र0 सरकार द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना संचालित करती है, जिसमें अधिकतम 10.00 लाख तक का कर्ज स्थानीय बैंकों के माध्यम से दिये जाने का प्राविधान है। 

PMEGP लोन : गांवों में लगाएं उद्योग, सरकार देगी 10 लाख रुपये देगी कर्ज

वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु महज 10 इकाई का लक्ष्य 

सब्सिडी, ब्याज दरें और लोन लेने के नियम व शर्तों की पूरी जानकारी निःशुल्क

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गिरजा प्रसाद के मुताबिक उ0प्र0 सरकार द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना संचालित करती है, जिसमें अधिकतम 10.00 लाख तक का कर्ज स्थानीय बैंकों के माध्यम से दिये जाने का प्राविधान है। 

योेजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु खादी ग्रामोद्योग विभाग चन्दौली को 10 इकाई का लक्ष्य तय है। इस योजना में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रोजेक्ट लागत का 5 फीसदी  एवं सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रोजेक्ट लागत का 10 फीसदी धनराशि स्वयं वहन करना होगा। 

इस योजना के अन्तर्गत वितरित पूंजीगत ऋण पर सामान्य वर्ग के उद्यमी द्वारा चार ब्याज स्वयं वहन करना पड़ता है। शेष ब्याज विभाग द्वारा वहन किया जायेगा, तथा आरक्षित वर्ग के उद्यमीयों को वितरित ऋण पूंजीगत पर सम्पूर्ण ब्याज विभाग द्वारा वहन किया जायेगा।
 
 जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के सी0यू0जी0 नं0 7703006951 पर करें सम्पर्क

इस योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार इच्छुक नवयुवक/नवयुवतियों विभिन्न प्रकार के उद्योगों की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के वेबसाइट www.upkvib.gov.in पर अपना ऋण आवेदन पत्र आनलाईन कर सकते है। ऑनलाइन  करने के उपरान्त उसकी हार्ड कापी गंगा रोड रामजी कटरा में स्थित जिला ग्रामोद्योग कार्यालय चन्दौली को उपलब्ध कराना होगा। 

यदि आनलाईन आवेदन करने में कोई समस्या आती है तो जिला ग्रामोद्योग अधिकारी चन्दौली के सी0यू0जी0 नं0 7703006951 पर सम्पर्क कर सकते है।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें