एनएचएआई की कार्यदाई संस्था की घोर लापरवाही, खोदे गये गड्ढे से पटी नाली,नाबदान का पानी सड़क पर...

एनएचएआई की कार्यदाई संस्था की घोर लापरवाही, खोदे गये गड्ढे से पटी नाली,नाबदान का पानी सड़क पर...

अलीनगर स्थित स्थानीय वार्ड नंबर 3 के तहत मुगलसराय चकिया मार्ग के चौड़ीकरण किये जाने का कार्य कर रहे एनएचएआई के ठेकेदारों की लापरवाही के वजह से क्षेत्र के लोग फजीहत में हैं। 

एनएचएआई की कार्यदाई संस्था की घोर लापरवाही,  खोदे गये गड्ढे से पटी नाली,नाबदान का पानी सड़क पर...

चन्दौली/ पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट । जनपद के अलीनगर स्थित स्थानीय वार्ड नंबर 3 के तहत मुगलसराय चकिया मार्ग के चौड़ीकरण किये जाने का कार्य कर रहे एनएचएआई के ठेकेदारों की लापरवाही के वजह से क्षेत्र के लोग फजीहत में हैं। 

ठेकेदार द्वारा सड़क किनारे खोदे गए गड्ढे व जगह जगह क्षतिग्रस्त किये गए नाली से जहाँ लोगों के घरों से निकलने वाला नाबदान का पानी सड़क पर जमा होने से आवागमन अवरूद्ध हो गया हूं वहीं खोदे गये गड्ढों के कारण की जगह पेयजलापूर्ति के लिए लगी पाइपलाइन भी क्षतिग्रस्त हो जाने से लोगों को पानी नहीं मिला रहा है बल्कि वह पानी सड़क व गड्ढों में जमा होकर लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।

बता दें कि लोगों ने कई बार ठेकेदार के आदमियों व मजदूरों से शिकायत की लेकिन किसी ने तवज्जो नहीं दिया।यही कारण हैं नाबदान के साथ ही पीने का सप्लाई वाला पानी भी व्यर्थ जा रहा हैं जिससे लोगों में काफी आक्रोश है। इस तपती गर्मी में जहां पानी ही जीवन का सहारा बना है, वहीं पीने के पानी के व्यर्थ हो जाने के कारण लोगों को काफी परशानियों का सामना करना पड़ रहा है।



स्थानीय लोगों ने इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द निकालने की मांग पालिका प्रशासन व एनएचएआई के अधिकारियों से की है। लोगों ने चेताया है कि यदि समस्या का जल्द से जल्द निराकरण नहीं होता है तो लोग सड़क पर उतर बड़े आंदोलन की तरफ रुख करेंगे। लोगों ने बताया की समस्याओं की वजह से जहां आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं मानसून आने के बाद स्थिति और भी बदतर होगी।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |