सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के बथावर गांव के धर्मकाटा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से मुगलसराय के मटकुट्टा सहरोई पर तैनात रेलवे स्टेशन मास्टर 51 वर्षीय शारदा रंजन की शनिवार की देर रात मौत हो गयी।
![]() |
मृतक शारदा रंजन |
सकलडीहा कस्बा से बाइक द्वारा ड्यूटी पर जाते समय बथावर गांव के समीप हुई घटना
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / सकलडीहा / चंदौली । सकलडीहा के कोतवाली क्षेत्र के बथावर गांव के धर्मकाटा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से मुगलसराय के मटकुट्टा सहरोई पर तैनात रेलवे स्टेशन मास्टर 51 वर्षीय शारदा रंजन की शनिवार की देर रात मौत हो गयी। ग्रामीणों की मदद से कोतवाली पुलिस ने शव को लेकर सकलडीहा सीएचसी पहुंची। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई के लिये जिला अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
बिहार के नालंदा शहर के मंडाक्ष गांव के शिव प्रसाद के दो पुत्र शारदा रंजन और राकेश रंजन है। शारदा रंजन मुगलसराय के मटकुट्टा सहरोई में रेलवे स्टेशन मास्टर थे। उनकी पत्नी नूतन पटेल सकलडीहा बाल विकास परियोजना कार्यालय में वरिष्ठ पटल सहायक है।
शारदा रंजन सकलडीहा कस्बा के अलीनगर तिराहे पर एक किराये के मकान में पत्नी व एक पुत्री स्मृति रंजन और एक पुत्र श्रेयश रंजन के साथ रहते थे। शनिवार को रात में बाइक से ड्यूटी के लिये जा रहे थे। ताजपुर के आगे बथावर गांव के पास एक धर्मकाटा के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गये थे।
तेन्दुईपुर गांव का एक युवक पहचान लेने पर अपने वाहन से सकलडीहा सीएचसी पुलिस की मदद से लेकर पहुंचा। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर रोते बिलखते पत्नी और बच्चे सीएचसी पर पहुंच गये। पति का शव देख पत्नी सहित बच्चे दहाड़ मारकर रोने लगे।
इसी बीच रेलवे विभाग के कई अधिकारी और सहयोगी भी सूचना मिलने पर पहुंच गये। पुलिस ने परिजनों की सहमति पर शव को पीएम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया। इस बावत थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम सूचना प्राप्त हुआ था कि अज्ञात वाहन के टक्कर से रेलवे स्टेशन मास्टर की मौत हो गयी है। शव को पीएम के लिये भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर स्थिती स्पष्ट हो पायेगी।
भारत की जीत का दुआ करते हुए ड्यूटी हुए थे रवाना
शनिवार की देर रात खाना खाते समय रेलवे स्टेशन मास्टर भारत और दक्षिण अफ्रीका की मैच देख रहे थे। ड्यूटी का समय होने पर रेलवे स्टेशन मास्टर शारदा रंजन भारत की जीत की दुआ करते हुए ड्यूटी के लिये रवाना हो गये। पत्नी नूतन पटेल रोक रही थी। मैच देखकर जाईये। मगर स्टेशन मास्टर ने ड्यूटी का हवाला देते हुए रवाना हो गये। काश पत्नी की बात मान लेते तो शायद जान बच जाती । यह सोचकर पत्नी और बच्चों का रोते रोते बुरा हाल था।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |