पूर्वांचल के गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीतकर संसद पहुंचे अफजाल अंसारी ने योगी आदित्यनाथ की तारीफ किया है |
पूर्वांचल न्यूज प्रिंट / लखनऊ / गाजीपुर | पूर्वांचल के गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीतकर संसद पहुंचे अफजाल अंसारी ने योगी आदित्यनाथ की तारीफ की. अफजल ने कहा कि यूपी में बीजेपी को जो भी सीटें मिली हैं वो योगी की वजह से हैं. पीएम मोदी की मदद से कुछ नहीं हुआ. अगर योगी न होते तो बीजेपी को और सीटें गंवानी पड़तीं.
अफजाल अंसारी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर बयान दिया है। समाजवादी पार्टी के टिकट पर इस बार गाजीपुर से जीते अफजाल ने कहा कि योगी की वजह से बीजेपी ने यूपी में 30 सीटें जीतीं. अगर उन्होंने कड़ी मेहनत नहीं की होती तो बीजेपी कम सीटें जीतती. अफजाल अंसारी ने कहा कि अब मोदी का जादू खत्म हो गया है. सिर्फ यूपी में बीजेपी को योगी के नाम पर समर्थन मिला. अगर योगी ने कमान न संभाली होती तो बीजेपी का सफाया हो गया होता.
योगी के कारण 30 सीटों का फायदा
अफजल ने कहा कि मोदी बनारस से सटी तीनों सीटों पर नहीं जीत सकते। योगी की वजह से उन्होंने खुद वाराणसी जीत ली. अगर यूपी में योगी मजबूत नहीं होते तो बीजेपी को कई सीटों का नुकसान होता. अफजल ने कहा कि योगी की वजह से बीजेपी ने यूपी में 30 सीटें जीतीं. मोदी के नाम पर बीजेपी ने सिर्फ तीन सीटें जीतीं. यूपी की जनता ने मोदी फैक्टर को नकार दिया है. मोदी का जादू ख़त्म हो गया है |
गाजीपुर से भाजपा को बड़ा झटका, मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल ने दर्ज की जीत
— Neeraj Ranjan (@NeerajRanjan84) June 4, 2024
जिस DM से बहस हुई आज उन्होनें ने ही इन्हें जीत की सर्टिफिकेट de रहीं हैं। यही लोकतंत्र की खुबसूरती है।
गाजीपुर से INDIA गठबंधन के सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) ने 124266 वोटों से जीत दर्ज कर… pic.twitter.com/P5jWbBvIYA
अफजाल अंसारी मोहम्मदाबाद स्थित अपने आवास पर मीडिया से बात कर रहे थे। इस दौरान उनसे यूपी में बीजेपी के प्रदर्शन के बारे में पूछा गया. जिस पर उन्होंने सीएम योगी की तारीफ करते हुए जवाब दिया. अफजाल ने कहा कि अब यूपी में सिर्फ योगी की बीजेपी ही बची है. चंदौली, गाज़ीपुर और मछली शहर में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. ये सीटें वाराणसी से सटी हुई हैं. चुनाव के आखिरी चरण में योगी ने बीजेपी को आजमाया, जो सफल रही.
अफजल ने कहा कि अगर योगी न होते तो मोदी भी हार जाते. बता दें कि इस बार बीजेपी ने 80 में से 33 सीटें जीतीं. सपा ने 37 और कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत हासिल की. आरएलडी के पास 2, आजाद समाज पार्टी और अपना दल के पास एक-एक सीट है. मायावती की पार्टी का खाता नहीं खुला. ग़ाज़ीपुर में अफ़ज़ाल ने बीजेपी के पारसनाथ राय को हराया. उन्होंने 124,861 वोटों से जीत हासिल की.