प्राथमिक विद्यालय सरने में नौनिहालों का समारोह पूर्वक किया गया स्वागत

प्राथमिक विद्यालय सरने में नौनिहालों का समारोह पूर्वक किया गया स्वागत

ग्रीष्मावकाश के पश्चात स्कूल खुलने पर बच्चों का विद्यालय परिवार की ओर से समारोहपूर्वक स्वागत किया गया | 

प्राथमिक विद्यालय सरने में नौनिहालों का समारोह पूर्वक किया गया स्वागत

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / नियामताबाद , चंदौली | ग्रीष्मावकाश के पश्चात स्कूल खुलने पर प्राथमिक विद्यालय सरने बच्चों का विद्यालय परिवार की ओर से समारोह पूर्वक स्वागत किया गया जिसके अंतर्गत विद्यालय को झंडियों और गुब्बारों से सुसज्जित किया गया तथा बच्चों के आने पर उन्हें टीका लगाकर और मिष्ठान देकर उनका उत्साह पूर्वक विद्यालय परिसर में स्वागत किया गया।


 ग्रीष्मावकाश के पश्चात प्रथम शिक्षण दिवस के अवसर पर शिक्षकों एवं  बच्चों द्वारा गांव में स्कूल चलो अभियान रैली का भी संचालन किया गया तथा इस अवसर पर संचारी रोगों के विषय में भी शिक्षकों ने गांव में जागरूकता अभियान चलाया।


 इस अवसर पर गांव में रैली निकालकर सभी अभिभावकों को अपने 6 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चों को विद्यालय में एडमिशन कराने हेतु प्रेरित किया गया एवं बच्चों को चिन्हित करके नामांकन हेतु जागरूक किया गया।


 इस मौके पर संचारी रोगों के विषय में भी गांव में जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत बरसात के कारण पानी के इकट्ठा होने पर होने वाली समस्याओं के विषय में लोगों को बताया गया तथा स्वच्छ जल के उपयोग करने के बारे में लोगों को जागरूक किया गया एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में समझाया गया।

  इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका  नीतू सिंह, नीलम तिवारी, रश्मि ,सुमन, रीमा कुमारी  उपस्थिति रही।

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |