जनपद के विकास खंड बरहनी अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत सबल जलालपुर (रैपुरी )में ग्राम प्रधान दिनेश यादव के अनुरोध पर इंटर लाकिंग कार्य शुरू ग्रामीणों में हर्ष |
By- Diwakar Rai/ब्यूरो चीफ चंदौली
जनपद के विकास खंड बरहनी अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत सबल जलालपुर (रैपुरी )में ग्राम प्रधान दिनेश यादव के अनुरोध पर बलवंत यादव के खेत से हृदय यादव के घर तक साइड वाल 180मीटर लम्बा 4मीटर चौड़ा इंटर लाकिंग कार्य के लिए 12लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान कर सैयदराजा विधायक सुशील सिँह ने कार्य शुरू करा दिया है |
जिसमें ग्रामीणों में पूर्व प्रधान अशोक यादव एडवोकेट, संजय यादव, अरुण यादव सीताराम यादव, पप्पू सेठ, राहुल यादव, हरे राम यादवने भूरी भूरी प्रशंसा की है |