घायल घड़रोज इलाज के बाद तोड़ा दम

घायल घड़रोज इलाज के बाद तोड़ा दम

बलुआ थाना क्षेत्र के मारूफपुर में वन्य जीव घड़रोज घायल अवस्था में बगीचे में दौड़ता हुआ आया, जहां ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया |

घायल घड़रोज इलाज के बाद तोड़ा दम

मारूफपुर में घायल घड़रोज का इलाज करते हुए पशु चिकित्सक और वन कर्मी 

 चहनियां / चंदौली | बलुआ थाना क्षेत्र के मारूफपुर में वन्य जीव घड़रोज घायल अवस्था में बगीचे में दौड़ता हुआ आया। जहां ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और वन कर्मियों और पशु चिकित्सकों को दिया वन्य जीव घड़रोज के घायल होने की सूचना पर मौके पर पहुंचे वन दरोगा फिरोज गाँधी और पशु प्रसार अधिकारी सुभाष यादव ने आवश्यक दवा आदि देकर इलाज किया। 

इंजेक्शन देने के दस मिनट बाद ही उक्त वन्य जीव गिरकर दम तोड़ दिया। जिस पर जेसीबी बुलाकर गढ्ढा खुदवाया गया और उसे दफ़न कर दिया गया। पशु प्रसार अधिकारी सुभाष यादव ने बताया कि इसमें रैबीज का सिम्पटम है। इसे कुत्ता, सियार जैसे जानवरों ने काट दिया था जिससे वह रैबीज से पूरी तरह ग्रस्त हो चुका था। वन दरोगा फिरोज गाँधी ने कहा कि ये वन्य जीव किसी इंजेक्शन आदि को एक्सेप्ट नहीं करते है। 

घायल अवस्था में इलाज जरूर कराया जाता है लेकिन इनके बचने के चांस नगण्य होता है। उन्होंने घायल वन्य जीव के इलाज से लेकर दफ़न करने तक में ग्रामीणों द्वारा मिले सहयोग की खूब प्रशंसा भी किये।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |