पंचायत सहायकों का एक प्रतिनिधि मानदेय वृद्धि व अन्य मुद्दों कों लेकर पत्रक सौंपा,पंचायती राज्य मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने मांग पर विचार का आश्वासन दिया |
पंचायती राज्य मंत्री ने विचार कर समस्या निदान करने का दिया आश्वासन
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
जनपद के धानापुर विकास खंड के ग्राम सभा नौरंगाबाद में बीते शुक्रवार को शाम तीन बजे महेंद्र राजा जी के यहां एक शादी समारोह में पधारे पंचायती राज्य मंत्री उ प्र सरकार ओम प्रकाश राजभर से पंचायत सहायकों का एक प्रतिनिधि मंडल ब्लाक अध्यक्ष जय प्रकाश यादव के नेतृत्व में मानदेय वृद्धि व अन्य मुद्दों कों लेकर पत्रक सौंपा |जिसपर माननीय मंत्री जी ने मांग पर विचार कर जो उचित होगा पूरा करने का आश्वासन दिया |
इस अवसर पर उपाध्यक्ष अनिल पासवान प्रेम लता खरवार, अखिलेश यादव अन्य पंचायत सहायक सहायिका सहित डी पी आर ओ नीरज कुमार सिन्हा, ए डी ओ पंचायत धानापुर राजेश सिँह, ब्लाक के सभी ए डी ओ पंचायत ग्राम विकास अधिकारी मिथलेश कुमार सिँह, रुस्तम अली डा रमाशंकर गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे |