पुलिस अधीक्षक चन्दौली, अपर पुलिस अधीक्षक सदर व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर ने थाना मुगलसराय क्षेत्रान्तर्गत पैदल गश्त किया गया |
चंदौली, पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे आगामी त्योहार-गुरु पूर्णिमा व श्रावण माह के दृष्टिगत वाराणसी के समीप थाना मुगलसराय अन्तर्गत पडाव पहुंच थाना स्थानीय द्वारागुरुवार को की गई तैयारियों का जायजा लिया गया। पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि आगामी त्योहार से पूर्व समस्त कमियों को दुरूस्त कर लिया जाये।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने कहा कि आगामी गुरू पूर्णिमा व श्रावण माह के दौरान बहुत ज्यादा संख्या में श्रद्धालु जनपद चन्दौली से होकर गुजरते है। मार्ग की यातायात व्यवस्था को जल्द से जल्द बहुत बेहतर करने के लिए प्रभारी निरीक्षक यातायात को निर्देशित किया गया है जिससे जनपद से गुजरने वाले श्रद्धालुओं को यातायात सम्बन्धी समस्या का सामना ना करने पडें।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे,अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरूद्ध सिंह द्वारा संयुक्त रूप से भारी पुलिस बल के साथ थाना मुगलसराय अन्तर्गत पैदल मार्च किया गया। व्यापारी बन्धुओं, सम्भ्रान्त व्यक्तियों व आमजनमानस से संवाद कर उन्हे सुरक्षा का अहसास कराया गया।