जनपद के विकास क्षेत्र बरहनी के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय रामपुर में शासन की मंशा के अनुरूप वृक्षारोपण का कार्यक्रम आहूत किया गया |
वृक्ष हमारे जीवन की अमूल्य निधि हैं , इनके बिना जीवन की परिकल्पना करना असम्भव : राम आसरे
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
जनपद के विकास क्षेत्र बरहनी के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय रामपुर में शासन की मंशा के अनुरूप वृक्षारोपण का कार्यक्रम आहूत किया गया ,जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर नोडल अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी बरहनी राम असारे एवं प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय रामपुर आदर्श शिक्षक बलराम पाठक के द्वारा संयुक्त रूप से विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण हुआ |
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी बरहनी द्वारा छात्रों को संबोधित करते हुए कहा गया कि वृक्ष हमारे जीवन की अमूल्य निधि है इनके बिना जीवन की परिकल्पना करना असंभव है | छात्रों को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय रामपुर ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के आधार है वृक्षों के द्वारा ही सारे मौसम नियंत्रित होते हैं |
इस अवसर पर आशीष दुबे, रिंकू, चंद कनौजिया, लकमुद्दीन, मयंक मौर्य, राजेश बिंद, रूहिया खानम ,शिव मुनीराम एवं समस्त रसोईया उपस्थित रहे|