धानापुर के ग्राम सभा शांति पुर तोरवा में 'पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ 'एवं एक पेड़ माँ के नामवृहद वृक्षारोपड़ अभियान के तहत वृक्षारोपड़ कर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया |
वृक्ष हमारे जीवन के आधार हैं, वृक्षों के द्वारा ही सारे मौसम नियंत्रित होते हैं : रमेश पटेल
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
जनपद के धानापुर ब्लाक सेक्टर जल जीवन मिशन के वरिष्ठअधिशाषी अभियंता रमेश पटेल ने विकास खंड धानापुर के ग्राम सभा शांति पुर तोरवा में 'पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ 'एवं एक पेड़ माँ के नामवृहद वृक्षारोपड़ अभियान के तहत वृक्षारोपड़ कर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया |
वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता रमेश पटेल ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के अभिन्न अंग हैं इनके बिना जीवन की परिकल्पना करना सम्भव नहीं है |वृक्ष हमारे जीवन के आधार हैं, वृक्षों के द्वारा ही सारे मौसम नियंत्रित होते हैं | इस अवसर पर जल जीवन मिशन के अन्य सह कर्मी भी मौजूद रहे |