गुरु पूर्णिमा व श्रावण मास के स्नान-दान व जल भरने को लेकर बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनी गंगा तट पर जुटने वाली कावरियों एवं श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा तैयारी तेज कर दी गई है।
🔹 बलुआ घाट,टांडा कला घाट व चकरा घाट का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था व तैयारियों का जायजा लिया
By- Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
सावन में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए जनपद व गैर जनपद से भारी मात्रा में कांवड़िये उमड़ते हैं। आने वाले पांच सावन सोमवारों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु जनपद के प्रतिष्ठित देवालयों के साथ वाराणसी के बाबा विश्वनाथ धाम, मारकण्डेय महादेव को जलाभिषेक के लिए जाएगें।
श्रावण मास मे काफी संख्या मे श्रद्धालु/कावड़ यात्रियों की भीड़-भाड़ एवं मुख्य मंदिरो पर जाने हेतु जलाभिषेक के लिए पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे ने आज जनपद के प्रतिष्ठित घाटो- बलुआ घाट,टांडा कला घाट व चकरा घाट का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने सम्पूर्ण व्यवस्थाओ का जायजा लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए सारी व्यवस्थाए पूर्व मे ही पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया।
उन्होने कावड़ यात्रा के दौरान कही किसी प्रकार की घटना घटित न हो इस हेतु रास्तों के जर्जर विद्युत तार हटवाने, खराब सड़को को की मरम्मत करवाने, रूट डायवर्ज, बैरिकेटिग, श्रद्धालुओ के वाहनो के पार्किग की व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीम एवं पेयजल की व्यवस्था हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया। घोटो पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, कावरियों की निगरानी हेतु सी0सी0टी0वी0 कैमरा, कन्ट्रोल रूम, बैरिकेटिंग आदि के व्यवस्था का जायजा लेते हुए अवश्यक दिशा निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे ने घाट से कावरियों को पानी भरने मे कोई असुविधा न हो इस विषय पर एवं साथ ही बैरिंकेटिग, चेन्जिग रूम, शौचालय तथा लाईट की व्यवस्था हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज,थाना प्रभारी बलुआ व अन्य पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।