पौधारोपण का लक्ष्य दिन के हिसाब से नहीं मौसम के हिसाब से किया जाये पूरा : अजय राय

पौधारोपण का लक्ष्य दिन के हिसाब से नहीं मौसम के हिसाब से किया जाये पूरा : अजय राय

 चंदौली सहित कई जिलों में मौसम की बेरुखी को देखते हुए बीस जुलाई को पौधारोपण के लक्ष्य पूरी होने पर आईपीएफ नेता अजय राय ने सवाल उठाया | 

पौधारोपण का लक्ष्य दिन के हिसाब से नहीं मौसम के हिसाब से किया जाये पूरा  : अजय राय

चंदौली, पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट |  स्वस्थ जीवन जिने को लिए पौधारोपण जरूरी हैं, यह बातें कहते हुए आईपीएफ नेता अजय राय ने कहा कि पुरे उत्तर प्रदेश में बीस जुलाई को 36.45 करोड़ और चंदौली जनपद में 6328826 पौधारोपण का लक्ष्य 26 विभाग के द्वारा करने के लिए 102 नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं लेकिन चंदौली जनपद में ही नहीं उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में मौसम की बेरुखी हैं रोपाई की गयी | 

धान की फसल सूख रहीं हैं जल स्तर पुनः निचे जा रहीं हैं तो ऐसे समय में एक ही दिन बीस जुलाई को पौधारोपण का लक्ष्य पुरी करना केवल आंकड़े बाजी होगी , वाहवाही लूटने की कलाबाजियां होगी , पौधारोपण करते हुए समय का फोटो सेशन होगा जबकि होना यह चाहिए था कि छब्बीस विभाग में एक सौ दो नोडल अधिकारियों के निर्देशन में मौसम के हिसाब से पौधारोपण का लक्ष्य पूरी की जाती और पिछले साल  पौधारोपण किए गए पर हर विभाग एक श्वेत पत्र जारी करती | 

 उसमें कितने पौधे को बचा पाए लेकिन होगा उल्टा पौधारोपण को आंकड़े में दिखाने के लिए नोडल अधिकारी के निर्देशन में पौधारोपण होगा और दूसरे दिन आशंका हैं कि बकरी उन पौधों को चट कर जायेगी बचेगा कैसे और पौधारोपण किए गए पौधे की बचाने की जबावदेही किसकी होगी यह तय नहीं हैं गांवों में पौधे जातें  ही गांववासी पौधे ले जा रहें हैं! क्योंकि हर गांव को लगभग दो हजार पौधे लगाने की जबावदेही हैं | 

पौधारोपण का लक्ष्य दिन के हिसाब से नहीं मौसम के हिसाब से किया जाये पूरा  : अजय राय

 मनरेगा से मजदूर गढ्ढे खोद कर पौधारोपण करेंगे लेकिन पौधारोपण के लिए बहुत कम मजदूरों का मस्टरोल निकालने की मौखिक आदेश हैं इसलिए सभी ग्राम पंचायतों के प्रधान परेशान हैं कैसे एक दिन में बहुत कम मजदूर दो हजार पौधे का रोपण करेंगे ! उसी का नतीजा है कि ग्राम प्रधान भी काफी पौधे गांववासी को दें रहें हैं | 

गांव में पंचायत की बंजर ,परती जमीन पर तारकशी कर पौधारोपण होता और पौधे बचाने की जबावदेही तय होती तो पौधे ही जीवन के लिए जरूरी हैं इस महत्वपूर्ण जबावदेही को हम सब मिलकर पूरी करते लेकिन हम सभी केवल आंकड़े में फस जा रहें हैं एक तरफ तो हम सभी मिलकर पर्यावरण की रक्षा नहीं कर पा रहें हैं उल्टा केवल अपने केवल संतुष्ट होने के लिए पौधारोपण का नाम दें रहें हैं |  

चंदौली जनपद में पौधारोपण  करने की लक्ष्य  हम पुरा कर रहें हैं ! पर्यावरण की रक्षा करने के लिए पौधारोपण करना बहुत जरूरी हैं क्योंकि आज के व्यवसायिक माहौल व कार्पोरेट घरानों को  जंगल नष्ट करने की खुली छूट के दौर में हमसब की पौधारोपण करना व पौधे की रक्षा करना ऐतिहासिक जबाब देही हैं ! योगी जी सरकार को चाहिए कि मौसम के हिसाब से हर विभाग को सख्त निर्देश दें कि लक्ष्य के हिसाब से पौधारोपण किया जाए व पौधे की रक्षा हो व हम-सब की जबावदेही हैं कि पौधे लगाए व पौधारोपण किए पौधे की रक्षा करें |  

दिन के हिसाब से पौधारोपण किए गए आंकड़े का सच यह हैं कि आदर्श नगर पंचायत चकिया में पूर्व के कार्यकाल में करीब आठ लाख का पौधारोपण हुआं यह जानकारी सूचना अधिकार अधिनियम 2005-2006 के तहत दिया गया था उसमें के नाम मात्र के पौधे की रक्षा हम कर पाए !

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |