प्रदेश में निजी नलकूप कृषकों हेतु लागू मुफ्त विद्युत् आपूर्ति योजना के अंतर्गत पंजीकरण की अंतिम तिथि को 16 अगस्त 2024 तक विस्तारित कर दी गयी है |
निजी नलकूप कृषक अपना पंजीकरण कराकर मुफ्त विद्युत् आपूर्ति योजना का लाभ लें : डाल चंद
By- Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
प्रदेश में निजी नलकूप कृषकों हेतु लागू मुफ्त विद्युत् आपूर्ति योजना के अंतर्गत पंजीकरण की अंतिम तिथि को 16 जुलाई 2024 तक विस्तारित किया गया था |अब यह योजना पुनः 16अगस्त 2024 तक बढ़ा गई है
इसआशय की जानकारी देते हुए अवर अभियंता विद्युत् कमालपुर डाल चंद ने निजी नलकूप कृषकों से अपील की है कि वे 16अगस्त 2024 तक अपना पंजीकरण अवश्य कराकर सरकार द्वारा जारी निजी नलकूप पर मुफ्त विद्युत् आपूर्ति योजना का लाभ लें |योजना की अन्य नियम शर्ते यथावत रहेंगी |