निजी नलकूप कृषक : मुफ्त विद्युत् आपूर्ति योजना में पंजीकरण की अंतिम तिथि को 16 अगस्त तक बढ़ी

निजी नलकूप कृषक : मुफ्त विद्युत् आपूर्ति योजना में पंजीकरण की अंतिम तिथि को 16 अगस्त तक बढ़ी

प्रदेश में निजी नलकूप कृषकों हेतु लागू मुफ्त विद्युत् आपूर्ति योजना के अंतर्गत पंजीकरण की अंतिम तिथि को 16 अगस्त 2024 तक विस्तारित कर दी गयी है | 

निजी नलकूप कृषक : मुफ्त विद्युत् आपूर्ति योजना में पंजीकरण की अंतिम तिथि को 16 अगस्त तक बढ़ी
अवर अभियंता विद्युत् कमालपुर डाल चंद

निजी नलकूप कृषक अपना पंजीकरण कराकर मुफ्त विद्युत् आपूर्ति योजना का लाभ लें : डाल चंद

By- Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |

प्रदेश में निजी नलकूप कृषकों हेतु लागू मुफ्त विद्युत् आपूर्ति योजना के अंतर्गत पंजीकरण की अंतिम तिथि को 16 जुलाई 2024 तक विस्तारित किया गया था |अब यह योजना पुनः 16अगस्त 2024 तक बढ़ा गई है 


इसआशय की जानकारी देते हुए अवर अभियंता विद्युत् कमालपुर डाल चंद ने  निजी नलकूप कृषकों से अपील की है कि वे 16अगस्त 2024 तक अपना पंजीकरण अवश्य कराकर सरकार द्वारा जारी निजी नलकूप पर मुफ्त विद्युत् आपूर्ति योजना का लाभ लें |योजना की अन्य नियम शर्ते यथावत रहेंगी |

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |