जोगवां ग्राम प्रधान विनोद कुमार राजभर रविवार की सुबह साढ़े पांच बजे रेलवे ट्रैक के तरफ गये तो देखे कि डाउन लाइन में खम्भा नंबर 728/8-6के पास रेल ट्रैक टूटी हुई दिखाई पड़ी |
मुख्य बातें : -
ग्राम प्रधान जोगवां विनोद कूमार राजभर ने टूटी रेल पटरी की सूचना ट्रैक मैन बिग्गन कुमार बिन्द को सबसे पहले दी
ट्रैक मैन ने रेल उच्चधिकारियों सहित स्टेशन मास्टर धीना को सूचित कर फ़ौरन मौके पर पहुंचा
तीन जनवरी 2023 को भी धीना रेलवे क्रासिंग के पास डाउन लाइन में रात्रि में ड्यूटी के दौरान रेल फैक्चर हुआ
सूचना पर ही धीना स्टेशन मास्टर डाउन डिबरूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस को दुर्घटना होने से बचाया जा सका था
मंडल रेल प्रबंधक दानापुर प्रभात कुमार ने एक हजार नकदी सहित अपने कक्ष में प्रशस्ति पत्र बिग्गन कुमार को देकर किया था सम्मानित
By- Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली / पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट
पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत धीना -तुलसी आश्रम हाल्टरेलवे स्टेशन के बीच डाउन लाइन में रेल फ्रैक्चर की सूचना सुबह रविवार साढ़े पांच बजे अपने रेल के उच्चधिकारियों, स्टेशन मास्टर धीना को देते हुए तत्काल मौके पर पहुंचकर ट्रैक मैन बिग्गन कुमार बिन्द के द्वाराऔर पी डब्लू आई द्वारा तत्काल ठीक कर लिए जाने से रेल दुर्घटना होने से बच गयी |
प्राप्त जानकारी अनुसार धीना थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित जोगवां ग्राम प्रधान विनोद कुमार राजभर रविवार की सुबह साढ़े पांच बजे रेलवे ट्रैक के तरफ गये तो देखे कि डाउन लाइन में खम्भा नंबर 728/8-6के पास रेल ट्रैक टूटी हुई दिखाई पड़ी जिसकी सूचनाअपने मो से उनके द्वारा ग्रुप डी कर्मचारी ट्रैक मैन बिग्गन कुमार बिन्द को उसके मो न 9452437700पर दी गयी |
जिस पर ट्रैक मैन ने इसकी सूचना सीनियर सेक्शन इंजिनियर दिलदार नगर दिलीप कुमार और स्टेशन मास्टर धीना पवन कुमार मीना सहित पी डब्लू आई सकलडीहा हरिशंकर सिँह को देकर टूटी हुई ट्रैक के पास पहुंचकर उसे देखकर मौके की स्थिति को उच्चधिकारियों अवगत कराते हुए दो खम्भे आगे से रेल की प्लेट खोलकर टूटी ट्रैक को सेफ्टी करने का कार्य कर ही रहे थे कि तभी पी डब्लू आई सकलडीहा हरिशंकर सिँह भी मौके पर पहुंचकर सेफ्टी कार्य में लग गये |
जिससे डाउन रेल ट्रैक पौन घंटे प्रभावित रहा |जिससे डाउन लाइन की ट्रेन में जन साधारण एक्सप्रेश, पी डी डी यू पटना ई यम यू, पी डी डी यू तारीघाट पैसेंजर सहित अन्य ट्रेनों को पी डब्लू आई सकलडीहा द्वारा 30किमी के काशन पर रेल परिच|लन चालू किया गया |संयोग अच्छा रहा कि ग्राम प्रधान जोगवां विनोद कुमार राजभरकी नजर टूटी ट्रैक पर पड़ी जिसपर उन्होंने इसकी सूचना ट्रैक मैन बिग्गन कुमार को दी|
जिसपर ट्रैक मैन ने इसकी सूचना अपने रेल उच्चधिकारियों को देते हुवे तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया नहीं तो एक भीषण रेल दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था |फिलहाल टूटी ट्रैक की वेल्डिंग कर ट्रैक को दुरुस्त कर दिया गया है रेल परिचालन सुचारु रूप से चालू हो गया है |
इसी ट्रैक मैन बिग्गन कुमार बिन्द ने विगत वर्ष 3जनवरी 2023को ट्रैक निगरानी के दौरान जाड़े के मौसम में रात्रि डेढ़ बजे धीना रेलवे क्रासिंग के पास डाउन लाइन की रेल टूटी हुई थी जिसकी सूचना स्टेशन मास्टर धीना अरविन्द कुमार को दिया उस समय डाउन में डिब्रुगढ़ राजधानी पूरी रफ्तार में आ रही थी जिसे धीना स्टेशन पर रोका गया था और एक रेल दुर्घटना ट्रैक मैन की तातपरता से रोकी गयी थी |
मंडल रेल प्रबंधक दानापुर प्रभात कुमार ने ट्रैक मैन बिग्गन कुमार बिन्द को अपने कक्ष में बुलाकर नगद एक हजार रूपये सहित प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया था |