गुजरात से सहकारिता प्रकोष्ठ के डायरेक्टर धीरज सिंह ने चंदौली में स्वयंभू बाबा कालेश्वर नाथ का किया दर्शन- पूजन

गुजरात से सहकारिता प्रकोष्ठ के डायरेक्टर धीरज सिंह ने चंदौली में स्वयंभू बाबा कालेश्वर नाथ का किया दर्शन- पूजन

समाज की सेवा करना ही है तो मैं अपने क्षेत्र की जनता के बीच रहकर करू। वैसे तो रोजी रोटी के लिए गुजरात में रहकर कर ही रहा हूं। 

गुजरात से सहकारिता प्रकोष्ठ के डायरेक्टर धीरज सिंह

मुख्य बातें :-

O बोले - जौनपुर के जफराबाद विधान सभा से निषाद पार्टी एवं सहयोगी दलों के गठबंधन का हूं प्रबल दावेदार 

O  समाज सेवा के लिए जनता ने किया मजबूर, आगामी विधान सभा में जनता की आवाज बनूंगा 

O सेवा करना है तो अपने क्षेत्र की जनता की करूंगा ताकि अमर हो सकें 

चंदौली, पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट । समाज की सेवा करना ही है तो मैं अपने क्षेत्र की जनता के बीच रहकर करू। वैसे तो रोजी रोटी के लिए गुजरात में रहकर कर ही रहा हूं। उक्त बातें  गुजरात से सहकारिता प्रकोष्ठ के डायरेक्टर धीरज सिंह ने जनपद चंदौली में स्वयंभू बाबा कालेस्वरनाथ जी का दर्शन करने के बाद मीडिया से कही।

उन्होंने कहा कि स्वयंभू शिव लिंग के स्पर्श करने से मन की मुराद पूरी होती है।ऐसी इच्छा रखते हुए कि मैं क्षेत्र की जनता 371 जफराबाद विधान सभा से निषाद पार्टी एवम सहयोगी दलों के गठबंधन का प्रबल दावेदार हूं। जनता के मांग के अनुरूप समाज सेवा कर रहा हूं। 

सेवा को देखते हुए जनता ने मुझे विधान सभा का चुनाव लडने के लिए प्रेरित किया तो मेरे मन में जनता के द्वारा दिए निर्देशों का पालन करने के लिए क्षेत्र में जनताके दुखो में शामिल होना, गरीब परिवार को आर्थिक मदद करना, आपसी झगड़ो को सुलह कराना तथा उनकी आवाज बनकर न्याय दिलाने का काम कर रहा हूं।वैसे भी मैं निषाद पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हूं सहयोगी पार्टियों का मनपसंद चुनावी चेहरा भी हूं।

जफराबाद विधान सभा की जनता तुली हुई है कि इस बार युवाओं के रोल माडल युवा नेता जो जन जन की आवाज बनने तथा जुझारू कर्मठ योग्य उम्मीदवार भाई धीरज सिंह को जफराबाद विधान सभा में विकास करने में सजग जनता के साथ सामान्य गरीब जनता की भी मांग है। बाबा कालेश्वरनाथ उनकी भावनाओं को पूरी करे।

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |