बड़ा सवाल : शहाबगंज एडीओ पंचायत के खिलाफ पत्रकारों का विरोध प्रदर्शन , डीपीआरओ के आश्वासन के बाद भी नहीं हटे एडीओ पंचायत

बड़ा सवाल : शहाबगंज एडीओ पंचायत के खिलाफ पत्रकारों का विरोध प्रदर्शन , डीपीआरओ के आश्वासन के बाद भी नहीं हटे एडीओ पंचायत

शहाबगंज ब्लॉक् कार्यालय में तैनात एडीओ पंचायत की ओर से पत्रकारों के साथ किये गये दुर्व्यवहार को लेकर पत्रकारों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है।


0 एडीओ पंचायत को हटाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम से एसडीएम अनुपम मिश्रा को पत्रक सौंपा, पत्रकारों का उठ रहा जिला प्रशासन से भरोसा  

चंदौली, पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | शहाबगंज ब्लॉक् कार्यालय में तैनात एडीओ पंचायत की ओर से पत्रकारों के साथ किये गये दुर्व्यवहार को लेकर पत्रकारों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज सोमवार को उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन तहसील ईकाई के दर्जनों की संख्या में पत्रकारों ने काली पट्टी बांधकर ब्लॉक मुख्यालय से तहसील मुख्यालय तक विरोध जुलूस निकाला। अंत में मुख्यमंत्री के नाम से एसडीएम अनुपम मिश्रा को पत्रक सौपा। इस दौरान पत्रकारों ने अविलंब नहीं हटाये जाने पर डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दिया।



शहाबगंज ब्लॉक में तैनात एडीओ पंचायत अपने वाहन पर मजिस्टे्रट लिखकर चल रहे थे। इस खबर को बीते 26 और 27 जुलाई को पत्रकारों ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया। जिसके खुन्नस में बौखलाये एडीओ पंचायत ने पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए नीच भी कहा। जिसे लेकर पत्रकारों में भारी आक्रोश है। पत्रकारों ने शहाबगंज ब्लॉकपर एडीओ पंचायत को हटाने की मांग को लेकर धरना दिया। 

डीपीआरओ ने मौके पर पहुंचकर हटाने का आश्वासन दिया था। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं किया गया। जिसके विरोध में तहसील ईकाई सकलडीहा की ओर से विरोध जुलूस निकालकर मुख्यमंत्री के नाम से पत्रक सौपा।


 इस मौके पर उपजा अध्यक्ष चन्द्रजीत पटेल, महामंत्री फरिदुद़दीन, नियाज खां, डब्बल खान, अमित कुमार, सुधीन्द्रर पांडेय,आलोक पांडेय,अजय कुमार सिंह, पुनवासी यादव, विष्णु, अखिलेश,अलीम हाशमी,संदीप सिंह,राकेश सिंह,नीरज अग्रहरि,अवधेश यादव,कृष्ण कुमार गुप्ता, अखिलेश,प्रभात सिंह,अवधेश राय, रमेश कुमार,शीतल पाठक,अनिल सेठ, प्रणव पांडेय,रधुनाथ प्रसाद, सहित अन्य पत्रकार रहे। संचालन अरविंद पटवा तहसील प्रभारी ने किया।


बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |