अच्छी खबर : सकलडीहा सहित जनपद के आठ सीएचसी पर हेल्थ एटीएम से पच्चास प्रकार की होगी मुफ्त जांच

अच्छी खबर : सकलडीहा सहित जनपद के आठ सीएचसी पर हेल्थ एटीएम से पच्चास प्रकार की होगी मुफ्त जांच

सीएमओ डा. वाईके राय की पहल पर सकलडीहा सीएचसी सहित जनपद के आठ स्वास्थ्य केन्द्रों पर हेल्थ एटीएम लगाया गया है। हेल्थ एटीएम के माध्यम से बेसिक जांच के साथ पच्चास प्रकार की विभिन्न जांच नि:शुल्क् होगा।
 
अच्छी खबर : सकलडीहा सहित जनपद के आठ सीएचसी पर हेल्थ एटीएम से पच्चास प्रकार की होगी मुफ्त जांच

मुख्य बातें :- 

डा. वाईके राय की पहल पर जिले में लगेंगे हेल्थ एटीएम 
सभी जांच होगी बिलकुल मुफ्त 
एटीएम के माध्यम से रिपोर्ट भी मिलेगा 

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / चंदौली सीएमओ डा. वाईके राय की पहल पर सकलडीहा सीएचसी सहित जनपद के आठ स्वास्थ्य केन्द्रों पर हेल्थ एटीएम लगाया गया है। हेल्थ एटीएम के माध्यम से बेसिक जांच के साथ पच्चास प्रकार की विभिन्न जांच नि:शुल्क् होगा। हेल्थ एटीएम पर खड़ा होते ही अल्कोहल से लेकर शूगर,हीमोग्लोबिन की जांच किया जायेगा। एटीएम के माध्यम से रिपोर्ट भी प्राप्त होगा।

सीएचसी पर टाइफाइट,मलेरिया, सूगर, कोलस्ट्राल लिक्विड प्रोफाइल,हीमोग्लोबिन, फास्टिंग, बीपी, वजन, हाईट से लेकर विभिन्न प्रकार की महंगी जांच के लिये ग्रामीण अंचल की महिला और ग्रामीणों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। सीएचसी सहित अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों पर लाइन नही लगाना होगा। अंगूठा और ब्लड का सैंपल लगाते ही सभी प्रकार की जांच दो से पांच मिनट में मिल जायेगा।

 इसके लिये हेल्थ एटीएम पर खड़ा होते ही विभिन्न प्रकार की पच्चास प्रकार की जांच शुरू हो जायेगा। यह जांच बिलकुल नि:शुल्क होगा। शासन की ओर से जिले के सभी सीएचसी सेंटरों पर हेल्थ एटीएम लगाया जा रहा है। इसके लगने से ग्रामीणों को समय के साथ पैसे की भी बचत होगा। 

सीएमओ डा. वाईके राय ने बताया कि हेल्थ एटीएम के माध्यम से लोगों की विभिन्न प्रकार की पच्चास जांच हेल्थ् एटीएम के स्क्रीन पर ऑनलाइन दिखाई देगा। मरीजों को इसकी रिपोर्ट भी दिया जायेगा। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डा. संजय यादव,तकनिशियन आशुतोष भारद्वाज,एलटी चन्द्रभानू सहित अन्य मौजूद रहे।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |