सपा अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ में राष्ट्रीय कार्यकारणी में सचिव मनोनीत होने पर गुलाब चंद गोड का हुआ भव्य स्वागत

सपा अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ में राष्ट्रीय कार्यकारणी में सचिव मनोनीत होने पर गुलाब चंद गोड का हुआ भव्य स्वागत

नवनियुक्त पदाधिकारी ने पार्टी को मजबूत करने तथा गरीबों - मजदूरों के हक- हुकुक की लडाई को तेज करने का संकल्प लिया |

सपा अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ में राष्ट्रीय कार्यकारणी में सचिव मनोनीत होने पर गुलाब चंद गोड का हुआ भव्य स्वागत

समाजवादी पार्टी सम्मान समारोह गोंड समाज के लोगों द्वारा धूमधाम से मनाया गया

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / चंदौली, सकलडीहा। आज रविवार को ग्राम पंचायत महेसुआ में नव नियुक्त किये गए समाजवादी पार्टी के अनुसूचित जन जाति प्रकोष्ठ में राष्ट्रीय कार्यकारणी में सचिव गुलाब चंद गोड का जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी सत्यनारायण राजभर की अध्यक्षता में सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिनमें  ग्राम वासियों, गोड समाज के लोगों भारी संख्या में भाग लिये | 

इस मौके पर सत्यनारायण राजभर, महेद्र राजभर, सुबेदार गोड, रामजन्म गोड, शशिकांत भारती, जयप्रकाश यादव, गुडू  यादव, लालब्रत यादव, सचिदानंद गोड, रामउजागिर गोड, जयप्रकाश गोड, रमाकांत गोड, रामअवध गोड, डॉ रामअवतार राय, डॉ जितेंद्र राय, नूर मोहम्द, यार मोहम्द, रविकान्त गोड, रघुवर प्रधान, रामजन्म प्रधान, मुकतार मुकेश राय, रामभरख गोड आदि लोग सामिल थे इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने गुलाब चंद गोड का माल्यार्पण कर स्वागत किया। 

सपा अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ में राष्ट्रीय कार्यकारणी में सचिव मनोनीत होने पर गुलाब चंद गोड का हुआ भव्य स्वागत

गुलाब चंद गोड ने माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश सिंह यादव व राष्ट्रीय अध्यक्ष जन जाति प्रकोष्ठ ब्यास जी गोड का अभार व्यक्त किये तथा कोटि -कोटि धन्यवाद दिया तथा उन्होंने समाजवादी पार्टी को मजबूत करने तथा गरीबों , मजदूरों के हक हुकुक के लडाई को तेज करने का संकल्प लिया तथा लोगों से समाजवादी पार्टी से जुडने का अपील  किया | 

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |