ऑनलाइन शिकायतों के निस्तारण में पुलिस टीम ने प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है। शासन की ओर से जुलाई माह के लिए जारी रैंकिंग में चंदौली पहले स्थान पर आया।
By- Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली / पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट
ऑनलाइन शिकायतों के निस्तारण में पुलिस टीम ने प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है। शासन की ओर से जुलाई माह के लिए जारी रैंकिंग में चंदौली पहले स्थान पर आया।
चंदौली पुलिस को 125 में से 125 अंक मिले हैं. सूची में पहला स्थान मिलने के बाद थाने के पुलिस अधिकारी काफी खुश नजर आ रहे हैं. एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि ऑनलाइन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समय में निस्तारण करने के कारण प्रथम स्थान प्राप्त कर गौरवान्वित हुआ।
जुलाई माह के लिए जारी रैंकिंग में चंदौली पुलिस को 125 में से 125 अंक मिले। इसके चलते चंदौली पुलिस प्रदेश में पहले स्थान पर है। इसके अलावा, चंदौली के 15 थाने 90 में से 90 अंक हासिल कर प्रदेश में पहले स्थान पर हैं।
पुलिस पर जनता का विश्वास बढ़ा
एसपी आदित्य लांग्हे ने कहा कि जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता, शीघ्रता एवं समयबद्धता के साथ किया जाता है। जनसुनवाई पोर्टल से प्राप्त शिकायतों को संबंधित पुलिस स्टेशनों को ऑनलाइन भेज दिया जाता है। जहां संबंधित पुलिस अधिकारी और जिम्मेदार थानेदार मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपते हैं.
पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन में आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर जनशिकायतों के निस्तारण मे प्रदेश स्तर पर माह जुलाई-2024 की मासिक रैकिंग में जनपद चन्दौली को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ तथा जनपद के सभी 15 थानों ने बेहतर कार्य करते हुये उक्त रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया #UPPolice pic.twitter.com/20z8PCkCR8
— Chandauli Police (@chandaulipolice) August 7, 2024
इसके बाद थाने पर आवेदक से बातचीत कर फीडबैक भी लिया जाता है। जिससे शिकायतों की गुणवत्ता बढ़ जाती है। प्रदेश में प्रथम स्थान पर पहुंचना पुलिस टीम के लिए गौरव की बात है। यह सब टीम वर्क की बदौलत संभव हो सका। वादीगणों को त्वरित न्याय भी मिला। इससे आम लोगों में पुलिस के प्रति सकारात्मक भावना पैदा होती है.
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |