भ्रष्टाचार का खेल : इंटरलॉकिंग रोड के निर्माण कार्य में खुलेआम मानकों की उड़ाई जा रही धज्जियां

भ्रष्टाचार का खेल : इंटरलॉकिंग रोड के निर्माण कार्य में खुलेआम मानकों की उड़ाई जा रही धज्जियां

ग्राम पंचायत पलिया देहात कृष्णानगर गुरुकुल स्कूल के बगल में लाखों की लागत से बनाई जा रही इंटरलॉकिंग रोड भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है।

भ्रष्टाचार का खेल : इंटरलॉकिंग रोड के निर्माण कार्य में खुलेआम मानकों की उड़ाई जा रही धज्जियां

ग्राम पलिया देहात कृष्णानगर गुरुकुल स्कूल के बगल में नव निर्माण सड़क में किया जा रहा भ्रष्टाचार

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / रिंकू गुप्ता / पलिया कलां खीरी :  विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत पलिया देहात कृष्णानगर गुरुकुल स्कूल के बगल में लाखों की लागत से बनाई जा रही इंटरलॉकिंग रोड भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य में खुलेआम मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, तो वहीं मानकों की दुहाई देने वाले जिम्मेदार इस और जानबूझकर अनभिज्ञ व लापरवाह बने हुए हैं।

बता दें कि क्षेत्र पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत पलिया देहात कृष्णानगर गुरुकुल स्कूल के गेट से राजा सिंह के मकान तक बनवाई जा रही इंटरलॉकिंग रोड के निर्माण में हर स्तर पर मानक विहीन कार्य कराकर बड़ी धांधली की जा रही है और सरकारी पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है। वहीं पंचायत सचिव से लेकर ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारी इसको लेकर लापरवाह बने हुए हैं और निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग नहीं की जा रही है।

 परिणाम स्वरूप इंटरलॉकिंग रोड के निर्माण में जमकर धांधली की जा रही है,जो शासन की मंशा के विपरीत है। कुल मिलाकर मानकों की दुहाई देने वाली ब्लॉक के अधिकारी इस ओर जानबूझकर नजरअंदाज बने हुए जैसे ने कुछ मालूम ही नहीं है।


 वही ऐसे ग्राम प्रधान एवं सचिव पर कब होगी कार्रवाई। वहीं दूसरी ओर इस इंटर लाकिंग सड़क पर अवैध स्टैंड बना कर सड़क का भरपूर लाभ दिया जा रहा है कहने को तो सड़क आवागमन करने के लिए होती है मगर खंड विकास पलिया ग्राम पंचायत पलिया देहात कृष्णानगर की सडक पर गाड़ियां खड़ी करने का स्टैंड बना हुआ है यह तो वीडियो व फोटो में साफ देखा जा रहा है आखिर जिम्मेदार क्यों अपनी जिम्मेदारी को भूलकर कुछ लोगों के रहनुमा बन चुके हैं| 

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों को कड़ा  संदेश दिया था कि अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए लेकिन खंड विकास पलिया में बैठें अधिकारी को सुबे के मुखिया के आदेशों की क्या फिकर वह तो कुछ तथाकथित लोगों के जालो में फस कर काम कर रहें हैं।


बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |