सकलडीहा सीएचसी अधीक्षक को सोमवार की रात जान से मारने की धमकी दी गई है।आरोपी ने फोन कर आनकाल प्रसव बंद न करने पर अंजाम भुगतने को तैयार रहने की बात कही है।
पूरे मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को देते हुए पुलिस को दी गयी लिखित तहरीर
धमकी को लेकर सीएचसी प्रशासन में भय व्याप्त, जांच कर कार्रवाई की मांग किया
चंदौली / पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट : जनपद के सकलडीहा सीएचसी अधीक्षक को सोमवार की रात जान से मारने की धमकी दी गई है।आरोपी ने फोन कर आनकाल प्रसव बंद न करने पर अंजाम भुगतने को तैयार रहने की बात कही है।सीएचसी अधीक्षक ने पूरे मामले की जानकारी उच्चाधिकारियो को देते हुए पुलिस को लिखित तहरीर दिया है।धमकी को लेकर सीएचसी प्रशासन में भय व्याप्त है।और मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग किया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. संजय यादव ने बताया कि बीती रात करीब 10 बजे अनजान नम्बर से उनके मोबाइल पर फोन आता है।फोन करने वाले व्यक्ति ने सीएचसी पर कराए जा रहे आनकाल ऑपरेशन से डिलीवरी को बंद करने को कहा।
इस पर सीएचसी अधीक्षक ने कहा कि यह शासन के प्राथमिकताओं में शुमार है।और बंद नही किया जा सकता, तो उसने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बदसलूकी करने लगा।अधीक्षक ने जब इसका विरोध किया।तो वह अंजाम भुगतने की धमकी देने लगा।और जल्द ही इसका परिणाम बुरा होने की बात कही।सीएचसी अधीक्षक डॉ. संजय यादव ने बताया कि आनकाल प्रसव होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोंगो को काफी लाभ हुआ है, खासकर गरीब वर्ग को।
सीएचसी पर मात्र दो महीने में 45 प्रसव ऑपरेशन से हुए है।इस सितंबर माह में 27 हुए है।जो जिला चिकित्सालय से भी ज्यादा है।इससे लोगो का लाखो रुपये प्राइवेट अस्पतालों में जाने से बचा है।इससे नाराज होकर किसी अस्पताल की यह साजिश है।बहरहाल मामले से उच्चाधिकारियो को अवगत कराते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है।
