" आप की ईमानदार राजनीति और देश में उसकी भूमिका " विषयक गोष्ठी का हुआ आयोजन

" आप की ईमानदार राजनीति और देश में उसकी भूमिका " विषयक गोष्ठी का हुआ आयोजन

आम आदमी पार्टी के तत्वावधान में "आप" की ईमानदार राजनीति और देश में उसकी भूमिका विषयक गोष्ठी का आयोजन सम्पन्न हुआ |

" आप की ईमानदार राजनीति और देश में उसकी भूमिका "  विषयक गोष्ठी का हुआ आयोजन

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सदा ईमानदार राजनीति किया और दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को तीन बार दिल्ली का बनाया मुख्यमंत्री : अब्दुल्ला खान 

राजनीति में ईमानदारी से कार्य होने लगे तो राम राज्य की कल्पना सार्थक हो जाएगी प्रत्येक कार्य के लिए एक मर्यादित प्रक्रिया होती है उसके विपरीत कार्य करना ही भ्रष्टाचार है : शारदा टंडन 

दैनिक शुभ भास्कर /संवाददाता वाराणसी साक्षी सेठ / 23 सितंबर 2024 | तेलियाबाग स्थित सरदार पटेल स्मारक धर्मशाला में 22 सितंबर रविवार को आम आदमी पार्टी के तत्वावधान में "आप" की ईमानदार राजनीति और देश में उसकी भूमिका विषयक गोष्ठी का आयोजन सम्पन्न हुआ | 

उक्त गोष्ठी को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं आयोजक अब्दुल्ला खान ने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सदा ईमानदार राजनीति किया और दिल्ली की जनता ने भी केजरीवाल को तीन बार दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया वह दिन दूर नहीं,देश की जनता अरविंद केजरीवाल को देश का प्रधानमंत्री बना देगी और पूरे देशवासियों का उत्थान होगा |

गोष्ठी में विचार व्यक्त करते हुए आम आदमी पार्टी काशी प्रांत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश पटेल ने कहा कि देश को आजाद करने के लिए हमारे महापुरुषों ने बहुत लंबा संघर्ष किया,अपने खून बहाए,प्राण और अपना सब कुछ निछावर कर दिया, तत्पश्चात देश आजाद हुआ | सब कुछ कुर्बान करने के पीछे उनका एक ही मकसद था एक ही सपना था कि देश आजाद होगा,अपना संविधान होगा, अपना शासन होगा और अपने शासनकाल में इस देश का गरीब,मजलूम,असहाय और अंतिम व्यक्ति खुशहाल होगा |

बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर ने भारतीय संविधान का निर्माण कर प्रत्येक भारतवासियों को प्रत्येक क्षेत्र में समान रूप से हक अधिकार और प्रत्येक भारतवासियों के उत्थान हेतु अवसर प्रदान किया लेकिन आजादी से लेकर आज तक 77 वर्षों बाद भी उसे पूर्ण रूप से लागू नहीं किया गया | सन 2012 में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का गठन हुआ और दिल्ली की जनता ने उन्हें तीन बार दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया और बाबा साहब ने भारतीय संविधान में भारतवर्ष के प्रत्येक करोड़ों बच्चों को निशुल्क एवं बेहतरीन शिक्षा की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने और जनता को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने और प्रत्येक क्षेत्र में जनहित कार्य करने हेतु सरकारों की जिम्मेदारियां सुनिश्चित की है |

संविधान सम्मत सारे काम को सिर्फ और सिर्फ आम आदमी पार्टी की सरकार ही दिल्ली और पंजाब में जनहित में कार्य कर रही है आने वाले कल में सर्वाधिक प्रदेशों और केंद्र में आम आदमी पार्टी की की सरकार बनाने का कार्य देश की जनता करेगी उस दिन पूरा देश खुशहाल होगा इसलिए ईमानदार राजनीति और आम आदमी पार्टी की भूमिका पूरे देशवासियों के लिए,राष्ट्र के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है | 

गोष्ठी को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी की निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष मोहिनी महेंदू ने कहा कि हमारी पार्टी जनता के हित की बात करने वाली पार्टी है |

शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार,बिजली,पानी की बात करने वाली एकमात्र पार्टी है राजनीति को बदलने और लोगों के विश्वास पर खरा उतरने वाली पार्टी है हमारी पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो देश को खुशहाली दे सकती है हमें गर्व है कि हम अरविंद केजरीवाल के सिपाही है |

गोष्ठी कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी महानगर वाराणसी महापौर की निवर्तमान प्रत्याशी शारदा टंडन ने कहा कि राजनीति में ईमानदारी से कार्य होने लगे तो राम राज्य की कल्पना सार्थक हो जाएगी प्रत्येक कार्य के लिए एक मर्यादित प्रक्रिया होती है उसके विपरीत कार्य करना ही भ्रष्टाचार है | किसी भी दल को सत्ता में आने के उपरांत कानून का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए,चोर को चोरी की सजा मिले, गुनहगार को गुनाह की सजा मिले,इसमें दो राय नहीं लेकिन बेगुनाह को कानून का दुरुपयोग करके फसाया जाना गलत है |

एक भूखे बालक द्वारा रोटी चुराया जाना अपराध है किंतु सरकारों की जिम्मेदारियां है कि देश का कोई बच्चा ही नहीं व्यक्ति भी भूखा ना रहे जिसके लिए सही नीतियां बनाना सरकार की जिम्मेदारी है | कई प्रकरण ऐसे भी होते हैं जिसमें सत्ता में बैठे हुए लोगों की गलत नीतियों का विरोध करने पर उनके खिलाफ साजिशन मुकदमों में फसाया जाता है ऐसा नहीं होना चाहिए |

बैठक का संचालन संयुक्त रूप से आत्म प्रकाश पांडे एवं राजेश कुमार वर्मा (मास्टर साहब) ने किया |  गोष्ठी कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष विनोद जायसवाल, पूर्व जिला उपाध्यक्ष गुलाब सिंह राठौर, विधानसभा उत्तरी के प्रभारी एवं जिला कोषाध्यक्ष राहुल द्विवेदी एड.,मधुलता सिंह उपस्थित रहे |

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |