राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में 21 राज्यों के फेरी पटरी ठेला व्यवसायी पदाधिकारीयो/प्रतिनिधियों के प्रथम वाराणसी आगमन की वृहद तैयारी में संगठन जुटा हुआ है |
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / साक्षी सेठ / वाराणसी : राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन की बैठक 11 सितंबर बुधवार को परेड कोठी कैंट स्थित होटल प्रताप पैलेस में सकुशल संपन्न हुई | राष्ट्रीय संरक्षक/कार्यक्रम स्वाग्ताध्यक्ष अजय सिंह "बॉबी" ने जानकारी दी कि आगामी 13 सितंबर 2024 को संगठन द्वारा राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन प्लाजा इन होटल में आयोजित किया गया है जिसमें 21 राज्यों के फेरी पटरी ठेला व्यवसायी पदाधिकारी / प्रतिनिधिगण उपस्थित होंगे |