वाराणसी : कलर बेल्ट परीक्षा संपन्न , 41बच्चों ने किया प्रतिभाग

वाराणसी : कलर बेल्ट परीक्षा संपन्न , 41बच्चों ने किया प्रतिभाग

वाराणसी जनपद के बसही स्थित विकास कराटे एकेडमी में यूनियन शोतोकान कराटे एसोसिएशन इंडिया के ओर से कराटे बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया |
 
वाराणसी : कलर बेल्ट परीक्षा संपन्न,41बच्चों ने किया प्रतिभाग

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / वाराणसी साक्षी सेठ | जनपद के बसही स्थित विकास कराटे एकेडमी में यूनियन शोतोकान कराटे एसोसिएशन इंडिया के ओर से कराटे बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया ,जिसमें येलो बेल्ट में त्रिसान , पंखुड़ी सिंह,इशिता, ,शुभ , आरुष,ग्रीन बेल्ट में आदविका पांडेय ,ऑरेंज बेल्ट में काश्वी सिंह, रागी श्रीवास्तव, अश्वि श्रीवास्तव,कुमुद पाण्डेय, रुद्रिका पाण्डेय, श्रद्धा सिंह,अंशुमान सिंह, प्रथमेश , आयुष्मान , अदृति सिंह ,आराधना सिंह ,शिवांश सिंह वैष्णवी ,शिवा पटेल । ब्लू बेल्ट में अक्षत श्रीवास्तव और ब्राउन बेल्ट में शीतल गौतम ,प्रियांशु कुमार वाराणसी से किया किया।


मुख्य प्रशिक्षक सेंसेई विशाल पटेल ,सेंसेई अपर्णा सिंह महासचिव मोनिका कुमारी  के देखरेख में संपन्न हुआ |  एसोसिएशन के अध्यक्ष शिहान  विकास सोनकर और चेयरमैन शरद कुमार वर्मा मुख्य अतिथि नीरज कुमार सिंह, अर्चना सिंह/ सेंसेई दिनेश मौर्य  नारियाल  पत्थर तोड़कर  बच्चों के सामने अपना जोरदार प्रदर्शन दिखाया और बच्चों का उत्साह वर्धन किया।


बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |