जिले के पीरनगर एवं प्रकाश नगर पॉवर हाउस पर उपकेंद्र पर कल टेस्टिंग कार्य व इनेबल इस्ट्रिनिंग का कार्य किया जाएगा।
गाजीपुर / पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | जिले के पीरनगर एवं प्रकाश नगर पॉवर हाउस पर उपकेंद्र पर कल टेस्टिंग कार्य व इनेबल इस्ट्रिनिंग का कार्य किया जाएगा। साथ ही कचहरी फीडर के 5 एमवीए ट्रांस्फार्मर के सिफ्टिंग का कार्य सुबह 10:00 से शाम 5:00 तक किया जाएगा। इस दौरान इन दोनों पॉवर हाउस पर कार्य करने को लेकर कचहरी, गोराबाजार, पीरनगर, बंधवा समेत दर्जनों मोहल्ले की बिजली बाधित रहेगी।
इस बात की जानकारी शहर एसडीओ सुधीर कुमार ने दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि दोनों पॉवर हाउस में रिपेयरिंग व ट्रांस्फार्मर शिफ्टिंग को लेकर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पीरनगर व प्रकाश नगर पॉवर हाउस से संबंधित मोहल्ले की बिजली बाधित रहेगी। ताकि बार- बार बिजली ट्रिप होने की समस्या से निजात मिलेगी और लोगों को निर्वाध रूप से बिजली मिलेगी।